गुरुर में बाजार चौक के पास होगी भेंट मुलाकात के लिए सभा, तैयारी का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर,एसपी
गुरुर। गुरूर मुख्यालय में मुख्यमंत्री का आगमन 20 सितंबर को होगा। जिसकी तैयारी में शासन प्रशासन जुटा हुआ है। तैयारी का जायजा लेने के लिए स्वयं कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह व एसपी डॉ जितेंद्र यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। जल्द से जल्द व्यवस्थित तैयारी पूरी करने के लिए कहा। बैठक व्यवस्था कहां कैसी रहेगी, मुख्यमंत्री कैसे हेलीपैड स्थल से भेंट मुलाकात स्थल तक पहुंचेंगे, यह सब अधिकारियों ने जायजा लिया। इस दौरान जनपद सीईओ राजेंद्र पटौदी, गुरुर थाना प्रभारी भानु प्रताप साव, एसडीएम जी डी वाहिले, तहसीलदार मनोज भारद्वाज, नायब तहसीलदार शिवेंद्र सिन्हा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री मंडावी, कृषि विस्तार अधिकारी सहित नगर पंचायत अध्यक्ष टिकेश्वरी साहू, पटवारी राकेश सिन्हा व अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।