मनरेगा में किए थे मिट्टी परिवहन, ट्रैक्टर मालिकों को नहीं मिला पैसा, कलेक्टर से शिकायत
बालोद। ग्राम नेवारी कला के रहने वाले विभिन्न ट्रैक्टर मालिक व परिवहन कर्ताओं ने कलेक्टर से जनदर्शन में शिकायत की है। मामला रोजगार गारंटी कार्य से जुड़ा हुआ है। ट्रैक्टर परिवहन कर्ताओं का कहना है कि हमने मनरेगा के तहत फरवरी-मार्च में रोजगार गारंटी में मिट्टी परिवहन का कार्य किया था। गांव के खेल मैदान व हाईस्कूल मैदान में उक्त कार्य हुआ था। जिसका भुगतान आज तक नहीं हुआ है। पंचायत सचिव व रोजगार सहायक द्वारा कहा जाता है कि सत्यापन नहीं हुआ है इस वजह से विलंब हो रहा है। ट्रैक्टर परिवहन कर्ताओं ने जिला प्रशासन से जल्द भुगतान करवाने की मांग की है। मांग करने वालों में प्रमुख रूप से जोहन राम, राकेश कुमार, खिलेश्वर, सिद्धांत, राकेश, शेखर, नेतराम साहू ,प्रकाश चंद नाहर, नेम लाल सोनकर, जागेश्वर सोनकर आदि शामिल हैं।