A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

बचपन से छीन गया था मां बाप का साया, मामा ने किया पालन पोषण, कजराबांधा के इस भांजे शिवेन्द्र साहू का एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए हुआ चयन

बालोद। शिवेन्द्र साहू पिता स्व. भोलेशम साहू ग्राम कजराबांधा, तह० – गुण्डरदेही, जिला बालोद निवासी का चयन नीट के माध्यम से एमबीबीएस. की पढ़ाई के लिए हुआ है। कुल अंक 586 है। शिवेन्द्र का प्राथमिक शिक्षा कजराबांधा के प्रायमरी स्कूल से हुआ है। मिडिल और हायर सेकेण्डरी की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय बोरई दुर्ग से हुआ है। कक्षा पहली से ही शिवेन्द्र मेघावी छात्र रहा है। प्रथम प्रयास में ही उन्होंने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। जो कि गाँव एवं जिला बालोद के लिए गौरव की बात है। शिवेन्द्र के माता पिता बचपन से ही जब वे 6 माह के उम्र थे तब से ही इस दुनिया में नहीं है। उसका मूल गांव पड्कीभार तहसील- गुरुर जिला बालोद है। जिसका पालन, पोषण पढ़ाई, लिखाई नौनिहाल कजराबांधा में पूर्ण हुआ है। इस मंजिल तक पहुंचाने के लिए उसके मामा नेतराम साहू व्याख्याता शा० उ. मा. विद्यालय घोटिया, बालोद का विशेष योगदान रहा है। इस उपलब्धि पर नाना लेखराम साहू, नानी परागबाई, मामी माधुरी साडू भाई निखिल साहू, टिकेन्द्र साहू ने हर्ष व्यक्त किया है एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इसके एमबीबीएस में चयन होने पर गांव में ही नहीं अपितु बालोद जिले में हर्ष व्याप्त है।

You cannot copy content of this page