A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

रसोईया ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, ₹16000 सहित अन्य कागजात से भरे पर्स को मालिक तक पहुंचाया, ईनाम में मिला 5000

बालोद/ गुरुर। गुरुर ब्लाक के ग्राम पंचायत भेजा मैदानी के प्राथमिक शाला में कार्यरत रसोइया विष्णु राउत ने ईमानदारी की मिसाल पेश की। दरअसल गांव में वर्क जगह उसे पर्स पड़ा हुआ मिला था। जिसमें 16 हजार नगद सहित आधार कार्ड व मजदूरों से संबंधित दस्तावेज मौजूद थे। दस्तावेज और पर्स वहां पर कार्य करने वाले किसी शमशेर नाम के व्यक्ति की थी। ईमानदारी दिखाते हुए गांव के सरपंच रेणुका गजेंद्र को उक्त पर्स की जानकारी दी। जिसके बाद पर्स मालिक को बुलाकर सबके समक्ष पर्स वापस किया गया। ईमानदारी को देखकर पर्स मालिक ने 16000 में से ₹5000 बतौर ईनाम उन्हें देकर सम्मानित किया। भेजा मैदानी में पानी टंकी निर्माण का कार्य चल रहा है। जहां लगभग 10 मजदूर कार्य कर रहे है। जिसमे मुख्य मजदूर समशेर का पर्स रात्रि में खो गया था। पर्स में 16000 रुपये ,आधार कार्ड ,मजदूरों की पेमेंट की डायरी व अन्य कागजात रखे थे। जिसे ग्राम पंचायत भेजा मैदानी के प्राथमिक शाला में रसोइया का कार्य करने वाला विष्णु राउत को सुबह वह पर्स मिला था। ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए विष्णु ने सरपंच रेणुका गजेंद्र व ग्रामीण के मध्य शमशेर को पर्स वापस किया। विष्णु राउत की प्रशंसा पूरे गांव में हो रही है।

You cannot copy content of this page