ऐसी भी ठगी- बोले टीका लगवाने से मिलेगा 20 हजार, लालच देकर खाते से किया 80 हजार पार

बालोद| कोविड टीका लगाने के बाद सरकार की ओर से 20 हजार रुपए मिलने का झांसा देकर शहर के पाररास वार्ड के 45 वर्षीय युवक से 80 हजार 780 रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में युवक की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ बालोद थाने में आईपीसी की धारा 419, 420, 66(डी) आईएनएफ के तहत अपराध दर्ज किया गया है। बालोद पुलिस के अनुसार युवक ने जानकारी दी है कि कोरोना टीका के नाम पर कॉल आया था, सरकार से 20 हजार रुपए मिलेगा ऐसा बोलकर आरोपी ने झांसा दिया। जिसके बाद मोबाइल में ओटीपी नंबर आया। जिसे बताने के लिए कहा तो बता दिया। इसके बाद अलग-अलग किस्तों में बैंक अकाउंट से 80 हजार 780 रुपए गायब हो गया। बालोद टीआई नवीन बोरकर ने बताया कि युवक की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर लिए है। फिलहाल इस मामले में जांच जारी है। पुलिस ने अपील की है कि कोई भी कॉल कर ओटीपी नंबर मांगे तो न दें। गोपनीय जानकारी किसी से शेयर न करें वरना ठगी के शिकार हो सकते हैं। गौरतलब है कि वर्तमान में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का दौर जारी है। देश के कई राज्यों में कोविड टीका लगाने रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर ठगी के मामले आ चुके हैं।

You cannot copy content of this page