हिंसा छोड़ो, कला से नाता जोड़ो,,,, ग्रीन कमांडो ने रावघाट परियोजना की सफलता के लिए निकाली ट्रेन में शांति यात्रा, इस तरह बदला अपना हुलिया
बालोद। हाल ही में अंतागढ़ तक रावघाट रेल परियोजना के तहत ट्रेन का विस्तार हो चुका है। आगे का कार्य जारी है। ऐसे में शांति की अपील करते हुए बालोद जिले के ग्रीन कमांडो वीरेंद्र सिंह ने भी पहल की है। उन्होंने अपने साथियों के साथ ट्रेन पर सवार होकर शांति यात्रा निकाली और तिरंगा लेकर उक्त इलाके में सफर की। जहां उन्होंने सब यात्रा के जरिए नक्सलियों से हिंसा छोड़ने और कला से नाता जोड़ने की अपील भी की। दुर्ग से अंतागढ़ तक सफर के दौरान अपने चेहरे पर उन्होंने ट्रेन की पेंटिंग कराई थी। कहा कि उक्त ट्रेन बस्तर क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है। ट्रेन दिलों को दिल से जोड़ रहा है। इस परियोजना में अड़चन नहीं डालनी चाहिए और बस्तर ट्रेन दिलों को दिलों से जोड़कर दूरी खत्म कर रही है। इस दौरान उनके अभियान में सहयोगी साथी के रूप में अंकुश देवांगन, दीपक, चेतन, बिट्टू सिंह ने भी योगदान दिया।