चिचबोड में पोला पर हुआ पौधारोपण एवं खेलकूद कार्यक्रम
बालोद| राजीव युवा मितान क्लब ग्राम चिचबोड़ के द्वारा पोला त्यौहार के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं विभिन्न खेलकूद का आयोजन किया गया. उक्त कार्यक्रम में मुख्यअतिथि ग्राम पंचायत चिचबोड़ के सरपंच पदमनी बाई ताराम थी. अध्यक्षता ग्राम विकास समिति ग्राम चिचबोड़ के अध्यक्ष बाबूलाल साहू ने की. विशेष अतिथि सालिक राम साहू,खिलेंद्र पटेल,बीरबल साहू,दिनेश पटेल,हीरा पटेल,रामबाई सिन्हा,खेमिन साहू,थानेश्वर निर्मलकर, दरेन पटेल,चंद्रभान साहू,पंचायत के समस्त पंचगण एवं समस्त ग्रामवासी की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत गांव की आराध्य देवी की पूजा अर्चना कर किया गया.
उसके बाद गांव के खेल मैदान एवं अन्य जगहों पर वृक्षारोपण कार्य किया गया. तत्पश्चात खेलकूद का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया. जिसमें बालक,बालिका,महिला एवं पुरुष सभी वर्गों के लिए कुर्सी दौड़, जलेबीदौड़, स्लोसायकल, मटका फोड़, गोली चम्मच, बिंदी लगाओ, बाल्टी में गेंद डालो, वालीबाल जैसे खेल हुए। जिसमें प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को आयोजक समिति द्वारा आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासी बड़ चढ़ कर भाग लेकर कार्यक्रम आयोजन को सफल बनाएं और कार्यक्रम की रौनकता बढ़ा दिए। अंत में कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन समूह के अध्यक्ष टाकेश्वर निषाद ने किया।