सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लाक इकाई मोहला के अध्यक्ष पद पर सुनील शर्मा पुनः निर्वाचित
मोहला| विकासखंड मोहला में सहायक शिक्षक फेडरेशन के ब्लाक अध्यक्ष का लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचन हुआ. जिसमें पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुनील शर्मा ने शिवशंकर कोर्राम को 39 मतों से पराजित कर अध्यक्ष पद पर कब्जा किया। सुनील शर्मा को 132 मत मिले जबकि शिवशंकर कोर्राम को 93 मत मिले। रमेश मंडावी तीसरे स्थान पर रहे। इस निर्वाचन में मोहला ब्लाक के साथी उपस्थित होकर अपने मत का प्रयोग किए। इस मौके में प्रांतीय महामंत्री राजकुमार यादव,जिलाध्यक्ष शंकर साहू,मक्खन साहू,सुशील शांडिल्य,सरिता खान लक्ष्मी गेडाम,अजय रामटेके,दीपक राजपूत,लोकेश ठाकुर,नरेंद्र देवांगन,नंदकुमार साहू,सादिक खान,उमा शंकर, उमाशंकर दिल्लीवार,असरानी देशमुख,चेतन धनकर,भुनेश्वरी सहारे,युगल किशोर सिन्हा,धर्मेंद्र सिन्हा,रोशन यादव समेत मोहला ब्लाक के शिक्षक उपस्थित रहे l