15 दिन से रेंगाडबरी में रास्ता बदहाल,गड्ढों में फंस रहे बड़े वाहन, डोंगरगांव-देवरी मार्ग जाने वाले हलाकान

बालोद। रक्षाबंधन के एक दिन पहले से एक निजी केवल कंपनी के माध्यम से केबल बिछाने गड्ढा खोदा गया था। जिसे अब तक ठीक से नहीं भरा गया है। वही काम अधूरा है। 15 दिन बीत गए हैं लेकिन काम पूरा न होने से रास्ते में दलदल हो रहा है। तो वही आवागमन बाधित हो रहा। मामला रेंगाडबरी से होकर डोंगरगांव देवरी जाने वाले मार्ग का है। जहां बड़ी छोटी गाड़ियां फंसकर रुक जाती है। जिससे आवागमन बाधित होता है। आने जाने वाले लोग भी काफी परेशान है। 11 -12 अगस्त के बाद से काम रुका हुआ है। संबंधित ठेकेदार काम पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस खुदाई के दौरान पाइप लाइन जिससे पानी सप्लाई होती है वह भी तोड़ दिया गया है। जिससे पेयजल व्यवस्था भी बाधित है। एयरटेल कंपनी की पाइप लाइन वाली मशीन से नल पाइप को तोड़ दिया गया था। जो बीच रास्ते को खोदकर पाइपलाइन को बनाया जा रहा है और रास्ते में दलदल बना हुआ है। धनसिंग फरदिया ने बताया कि हाईवा व 10 चकिया गाड़ी एवं छोटे गाड़ी को आने जाने में बहुत परेशानी हो रही है। गांव के डोमार सिंह नायक ने कहा कि मोटरसाइकल व पैदल आने जाने वालों को बहुत परेशानी हो रही है। शिव कुमार सेन का कहना है रक्षा बंधन से 1 दिन पहले का खुदाई किया था। आज भी जर्जर है। मोटरसाइकिल व बड़े गाड़ी वाले को सोचना पड़ता है आने जाने में। कोमल शर्मा ने बताया कि आवागमन का मुख्य रास्ता है। सामने बैंक है जहां पैदल आने-जाने का सिलसिला चलता ही रहता है। और प्राथमिक स्कूल के बच्चे पैदल चलते-चलते कई बार गिर जाते हैं। एक बार में एक साथ दो गाड़ियां पार नहीं हो पाती। एक के गुजरते तक दूसरे को इंतजार करना पड़ता है। सामने मोड़ भी है। पीला राम नेताम ने कहा नल के पाइप लाइन फट जाने से चार-पांच दिन तक दूषित पानी आता था। पानी को पीने से बीमारी हो सकता है। शंभू राम नायक, नेमन कुमार साहू एवं ग्रामीणों का कहना है कि दूषित पानी नाली एवं बस स्टैंड तक बह रहा है। जो कई प्रकार के बीमारी को भी बढ़ावा दे सकता है। एयरटेल कंपनी वाले मरम्मत पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिससे आवागमन में बहुत परेशान हो रही है। शुक्रवार को भी हाईवा फंसने से सुबह एक घंटा तक आवागमन बाधित रहा।

You cannot copy content of this page