ब्लॉक सरपंच संघ बालोद के आंदोलन को समर्थन दिया अशवन बारले ने

बालोद। बालोद बस स्टैंड में दो दिवसीय आयोजित बालोद ब्लॉक के सरपंचों के आंदोलन को सांसद प्रतिनिधि, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा, अशवन बारले ने अपना समर्थन दिया और धरना स्थल पर पहुंचकर उन्होंने सभा को संबोधित भी किया। इस दौरान उन्होंने सरपंचों की मांग को जायज बताया व कहा कि सरपंचों के अधिकारों का हनन कांग्रेस सरकार कर रही है। उनकी मांगों को अनसुना किया जा रहा है। कई बार सरपंच अपनी आवाज उठा चुके हैं। पहले भी धरना प्रदर्शन हो चुका है। केंद्र सरकार की योजनाओं में अड़ंगा डालने का काम भूपेश सरकार कर रही है। जिसके चलते कामकाज बाधित है। प्रधानमंत्री आवास योजना हो या मनरेगा योजना में ढिलाई बरती जा रही है। आम जनता और पंचायत प्रतिनिधियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसे में सड़क पर उतरना लाजमी है। उन्होंने आगे भी सरपंच संघ को समर्थन देने की बात कही। इस दौरान सरपंच संघ अध्यक्ष अरुण साहू, सरपंच दानेश्वर सिन्हा सहित अन्य मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page