डौंडी| वनांचल डौंडी विकासखंड के सभी विभागों के कर्मचारी अधिकारी अपनी पूर्व केंद्र के समान लंबित मंहगाई भत्ते एवम सातवे वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा के माँगो को दोहराते हुए सोमवार 22 अगस्त से अनिश्चित कालीन हड़ताल में जाने की तैयारी पूर्ण कर लिए है।
विगत माह 25 से 29 जुलाई तक इसी मांग को लेकर एक निश्चित तिथि तक हड़ताल किये थे। लिहाजा सरकार ने कर्मचारी अधिकारियों को मात्र 6प्रतिशत महंगाई भत्ता 1 अगस्त के तिथि से देय आदेश जारी किया गया। लेकिन गृह भाड़ा के निर्धारण में किसी तरह से आदेश जारी नही हुआ। लेकिन यह भत्ता ऊंट के मुह में जीरा के समान सिद्ध हुआ। कर्मचारियों अधिकारियों में पुनः आक्रोश व्याप्त हो गया है। और प्रांतीय निर्णय अनुसार कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन अपने आंदोलन के चौथे चरण की आगाज 22 अगस्त से अनिश्चित कालीन हड़ताल के लिए बाध्य हो गए हैं। ब्लाक समस्त संगठनों ने सरकार पर आरोप लगाया छत्तीसगढ़ के कर्मचारी/अधिकारी भत्ते को लेकर सड़क की लड़ाई लड़ने मजबूर है वही दूसरी तरफ जनसेवक कहे जाने वाले माननीय विधायकों के वेतन में लगातार बढ़ोतरी कर रही है। यह कतई न्याय संगत नही है। 22 अगस्त से अनिश्चित कालीन हड़ताल के लिए शुक्रवार को समस्त संगठनों के संयुक्त छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लाक इकाई डौंडी की आवश्यक बैठक बी आर सी भवन डौंडी में सम्पन्न हुई. जिसमें ब्लाक संयोजक के साथ साथ कुछ रिक्त पदों पर चुनाव सम्पन्न हुआ . संयोजक के रूप में वीरेंद्र कुमार देशमुख, सचिव प्रहलाद कोसमा, एवम सह सचिव राजेन्द हरदेल को चुना गया। इसके साथ साथ 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल ब्लाक स्तर पर डौंडी के पुलिस ग्राउंड में प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक सम्पन्न होगी। इस चरण के हड़ताल में समस्त कर्मचारियों अधिकारियों के शत प्रतिशत उपस्थिति, टेंट माइक चाय पानी व्यवस्था,एवम अन्य आवश्यक संसाधनों के बारे में चर्चा की गई। तैयारी के स्वरूप हड़ताल की सूचना विधिवत रूप से स्थानीय तहसील कार्यालय /पुलिस प्रशासन को दी गई। बैठक में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के वीरेंद्र कुमार देशमुख,लेख राम साहू,समसेर बेग मिर्जा,सच्चिदानंद शर्मा,राजेन्द्र हरदेल, चंद्रप्रकाश रामटेके, परशु राम, प्रहलाद कोसमा,बसंतमणी साहू,अनिल कुमार देवांगन,वाय के प्रजापति एवम समस्त ब्लाक पदाधिकारी मौजूद थे।