बालोद| सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला बालोद में प्राताध्यक्ष के आदेशानुसार सहायक शिक्षक फेडरेशन में अध्यक्ष चुनाव होना निर्धारित है।जिसके अन्तर्गत शनिवार 20 अगस्त को बालोद जिला के अन्तर्गत बालोद, गुण्डरदेही, डौंडी में चुनाव होना है । चुनावी प्रक्रिया इस तरह है. बालोद का गंगा मैया प्रांगण झलमला में, डौंडी व गुण्डरदेही मुख्यालय में 11.30 बजे से प्रक्रिया प्रारंभ होगी. जिसमें 11.30 से 12.00 बजे तक नामांकन, 12.00 से 12.15 दावा आपत्ति व नाम वापसी, 12.30 से 1.00 बजे तक मतदान, 1.00 बजे से 1.30 तक मतगणना व परिणाम की घोषणा होगी. संगठन के विधि मान्य सदस्य ही उम्मीदवारी तथा मतदान के पात्र होंगे. चुनाव केवल अध्यक्ष पद के लिए होगा शेष कार्यकारिणी अध्यक्ष द्वारा मनोनीत होंगे। यह चुनाव केवल ब्लाक अध्यक्ष का होगा। जिसमें जो सहायक शिक्षक फेडरेशन के रसीद कटवाये सदस्य है वही चुनाव में भाग ले सकते हैं। इस चुनाव को संपन्न कराने के लिए चुनाव पर्यवेक्षक निम्न पदाधिकारी को नियुक्त किया गया है –
डौंडी -एलेन्द यादव (जिला उपाध्यक्ष), अश्वनी सिन्हा (जिला सचिव), पूनम चंद्राकर (जिला मंत्री ), बालोद -देवेन्द हरमुख (जिला अध्यक्ष).शशि अग्रवार,(जिला प्रवक्ता),गिरवर निर्मलकर (जिला मीडिया प्रभारी), गुंडरदेही _दयाराम चुरेंद्र (जिला कोषाध्यक्ष,शिव कुमार चौरके (जिला सह कोषाध्यक्ष,) खेमत साहू लोहारा , मोहन सिन्हा,गुरुर| चूंकि गुरूर का चुनाव अभी एक महीने पहले ही संपन्न हुआ है, और डौंडीलोहारा का चुनाव दो साल पहले ही हुआ है इस कारण यहां चुनाव नही किया जा रहा है।