स्काउट गाइड के बच्चों व शिक्षक ने की अनूठी पहल, सड़क निर्माण के दौरान जहां काटे गए थे पेड़, उन्हीं जगहों पर लगाए नए पौधे, कुर्सियों के कबाड़ से बनाया ट्री गार्ड
बालोद। सांकरा ज हायर सेकेंडरी स्कूल के स्काउट गाइड्स से जुड़े हुए बच्चों व मास्टर ट्रेनर व्याख्याता विवेक धुर्वे ने पर्यावरण का संरक्षण करने के लिए एक अच्छी पहल की है। दरअसल में पीडब्ल्यूडी के द्वारा इस गांव के आसपास सड़क चौड़ीकरण के दौरान कई पेड़ काटे गए थे लेकिन बदले में पेड़ वहां लगे नहीं। तो फिर शिक्षक और बच्चों ने पर्यावरण का संदेश देने के लिए उन्ही जगहों पर दोबारा पौधे लगाए ताकि वे बड़े होकर उन पेड़ों की पूर्ति कर सके। सड़क चौड़ीकरण के दौरान काटे गए पेड़ से लोगों को हरियाली मिलती थी अब चौड़ीकरण के बाद शेष जगहों पर बच्चे और शिक्षक चिन्हित कर के पौधे लगा रहे हैं। इतना ही नहीं उन पौधों की सुरक्षा के लिए स्कूल के पुराने टूटे फूटे कुर्सियों के पार्ट्स से ट्री गार्ड भी तैयार कर रहे ताकि उन्हें सुरक्षा दी जा सके। वही बच्चे रोज स्कूल आते जाते समय भी इन पौधों की देखभाल करेंगे।
भारत स्काऊट एवं गाइड के रोवर्स के बच्चों व रोवर स्काउट मास्टर विवेक धुर्वे के द्वारा, पर्यावरण संदेश देने के लिए यह वृक्षारोपण किया गया। जहां नई सड़क निर्माण में सड़कों के किनारे में वृक्षों को काटा गया था। उन्ही की भरपाई के लिए सड़कों के किनारे में वृक्षारोपण किया गया। ट्री गार्ड के लिए स्कूल के कबाड़ से जुगाड़ किया गया। भारत स्काऊट एवं गाइड के रोवर स्काउट मास्टर व रोवर्स के बच्चों के द्वारा जिम्मेदारी ली गई है कि सभी पौधों को वृक्ष बनने तक उसकी देख भाल की जाएगी। जिससे पर्यावरण को बढ़ावा मिलेगा और सभी ग्रामवासियों को सड़कों के किनारे में वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस पहल में भारत स्काऊट गाइड के रोवर के विद्यार्थी दिगंबर, लकेश्वर, त्रिभुवन, मुकेश, सुमन ने पौधा लगाने व उनको सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी ली शासकीय माध्यमिक विद्यालय के ग्रुप लीडर प्राचार्य एनके गौतम ने इस कार्य की सराहना की।