November 21, 2024

जिला निषाद समाज का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

बालोद। जिला निषाद समाज बालोद का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन तांदुला नदी के पास केवट घाट सिवनी में किया गया। इसमें उपस्थित अतिथियों ने समाज को एक रहते हुए आगे बढ़ने का आह्वान किया। इसके अलावा समाज के वक्ताओं व पदाधिकारियों ने समाज के क्रियाकलापों की जानकारी दी। अतिथियों ने नए पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण भी कराया। मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष छ.ग.निषाद समाज, संसदीय सचिव एवं विधायक गुण्डरदेही विधानसभा कुंवरसिंह निषाद ने कहा कि समाज के विकास के लिए सभी लोगों को एकजुट होना आवश्यक है। आज वही समाज अपना हर क्षेत्र में दबदबा कायम करता है जो एकता के साथ आगे बढ़ रहा है। निषाद समाज भी काफी तेजी के साथ आगे बढ़ा है इसके बाद भी आज समाज को एकजुटता के साथ रहना आवश्यक है। इसके अलावा उन्होंने कहा शिक्षा पर भी समाज को विशेष ध्यान देना होगा। समाज की प्रतिभाएं किसी कारण से दब न जाए इस बात का भी हम सबको ध्यान रखना होगा। विशेषकर नए पदाधिकारी जो चयनित होकर समाज को आगे की दिशा देने आगे आ रहे हैं उनके कंधे पर भी समाज को ऊंचाइयों तक ले जाने की जिम्मेदारी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नए पदाधिकारी समाज विकास में अपना पूरा योगदान देंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही विधायक संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र संगीता सिन्हा ने कहा कि निषाद समाज का अपना अलग ही महत्व है। निषाद समाज कई परंपराओं के कारण आज जाना जाता है। नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए संगीता सिन्हा ने कहा कि समाज नित्य प्रतिदिन आगे बढ़ता रहे, समाज की प्रतिभाएं आगे बढ़ती रहे, समाज में किसी प्रकार की समस्या ना रहे इस सबकी जिम्मेदारी पदाधिकारियों की है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि समाज के अगवा समाज के अन्य लोगों को साथ लेकर चलेंगे। बुजुर्गों के अनुभव और युवाओं के जोश का पूरा पूरा फायदा समाज के पदाधिकारी समाज विकास में लेंगे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि चन्द्रेश हिरवानी अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बालोद, पीयूष सोनी मंत्री प्रतिनिधि, कमलेश श्रीवास्तव, कांशीराम निषाद, कृष्णा दुबे आदि उपस्थित थे।

इन पदाधिकारियों ने ली शपथ

निर्वाचित पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार निषाद अध्यक्ष, संतोष निषाद उपाध्यक्ष, गोपी निषाद उपाध्यक्ष, सगनलाल विनायक महासचिव, सुखसागर निषाद सचिव, रामप्रसाद निषाद सहसचिव, गैंदलाल निषाद संगठन सचिव, बहुरसिंह निषाद उपसंगठन सचिव, सेवा राम निषाद कोषाध्यक्ष, टोमन लाल निषाद प्रचार सचिव, राजेन्द्र निषाद अंकेक्षक, धनेश्वरी निषाद अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, प्रेम दत्त निषाद अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ आदि ने शपथ ली।

You cannot copy content of this page