November 22, 2024

शिक्षकों की मांग, पूर्ण पेंशन व सहायक शिक्षको के वेतन विसंगति के लिए मिलकर करना होगा काम

साझा मंच से क्रमोन्नति व पदोन्नति के मुद्दे पर हल निकलने के आसार

बालोद। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू, प्रदेश संगठन सचिव प्रदीप साहू, जिला संयोजक रामकिशोर खरांशु, बीरबल देशमुख, जिला उपाध्यक्ष शिव शांडिल्य, वीरेंद्र देवांगन, कामता प्रसाद साहू, संतोष देवांगन, जिला सचिव नरेंद्र साहू, जिला कोषाध्यक्ष पवन कुम्भकार, जिला मीडिया प्रभारी रघुनंदन गंगबोईर ने बताया कि एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा एवं संभाग प्रभारी दुर्ग विनोद गुप्ता ने प्रथम नियुक्ति तिथि की गणना कर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन, सहायक शिक्षको के वेतन विसंगति, प्रथम नियुक्ति तिथि से क्रमोन्नति, अवरुद्ध पदोन्नति शीघ्र करने, प्राचार्य पद को वन टाइम रिलेक्सेशन में शामिल करने के मुद्दे पर शिक्षक संघो को मिलकर काम करने की जरूरत बताई है। पदाधिकारी ने बताया कि कहा कि हम 2013 में मिलकर शिक्षक के समान 6 वें वेतन के लिए काम किये, हमे समतुल्य वेतन मिला, संविलियन की लंबी और अहम लड़ाई करते रहे – हम मिलकर 2017 में लड़े और संविलियन हुआ, हम 3 वर्षो से लगातार पुरानी पेंशन के लिए मिलकर काम कर रहे थे, अब पुरानी पेंशन लागू हो गई है, पुरानी पेंशन 1 लाख 65 हजार शिक्षको का मामला है जिसमे एल बी संवर्ग के 83 हजार सहायक शिक्षक एवं 82 हजार शिक्षक, व्याख्याता है, पुरानी पेंशन में अभी बड़ी पेंच है, सहायक शिक्षक स्वतंत्र रूप से वेतन विसंगति के लिए लड़े पर मिला कुछ नही है, प्रथम नियुक्ति से क्रमोन्नति में सहायक शिक्षक को व समयमान में व्याख्याता, शिक्षक को वित्तीय लाभ मिलेगा, न्यायालय में पदोन्नति अवरुद्ध है, प्राचार्य के पद को वन टाइम रिलेक्सेशन में शामिल नही किया गया, इन सबसे शासन को ही लाभ मिल रहा है। 22 अगस्त से हड़ताल की स्थिति में डीए व एचआरए को लेकर लगातार हड़ताल करने की चर्चा छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, शालेय शिक्षक संघ, नवीन शिक्षक संघ के बीच जारी है। 30 जुलाई को रायपुर धरना व रैली में हजारो शिक्षको ने शिक्षक हित को भी जोड़ने का पक्ष रखा था इस पर हम लगातार चर्चा कर रहे है व आगामी समय मे शिक्षक हित के मुद्दे को सर्वोपरि रखते हुए 1 मांगपत्र व डीए व एचआरए के लिए पृथक 1 मांगपत्र बनाकर आगे बढ़ेंगे। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे, नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास राजपूत ने कहा है कि पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से 20 वर्ष की सेवा को पूर्ण पेंशन हेतु मान्य कर पुरानी पेंशन लागू करने, सहायक शिक्षक के वेतन विसंगति को दूर करने हेतु प्राथमिक शिक्षा को विशेष शिक्षा का दर्जा देकर व्याख्याता – शिक्षक के समानुपातिक सहायक शिक्षक का वेतनमान सुधार करने, 2013 में लागू शिक्षक समतुल्य वेतनमान को 1.86 गुणांक के आधार पर वेतनमान निर्धारण कर संशोधित एल पी सी जारी करने, पूर्व सेवा अवधि को जोड़ते हुए सहायक शिक्षको को प्रचलित नियम अनुसार सीधे उच्च वर्ग शिक्षक का 4200 ग्रेड पे का उच्चतर वेतनमान देते हुए क्रमोन्नति का आदेश करने तथा शिक्षक व व्याख्याता के लिए समयमान वेतनमान का आदेश जारी करने हेतु साझा मंच से प्रयास करने की आवश्यकता है, शिक्षक विषय पर मिलकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है। संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे, विकास राजपूत ने कहा कि पदोन्नति हेतु वन टाइम रिलेक्सेशन का नियम बनाया गया पर वह उच्च न्यायालय में स्थगन व शिक्षा विभाग द्वारा उचित पहल नही होने के कारण लटका हुआ है! पदोन्नति हेतु न्यायालयीन बाधा दूर कराने तथा प्राचार्य पदोन्नति हेतु वन टाइम रिलेक्सेशन का प्रावधान बनाने सहित बड़े मुद्दे पर शिक्षक संघो को मिलकर रणनीति बनाने की आवश्यकता है। ज्ञात हो कि संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे, विकास राजपूत द्वारा 2012 -13 व 2018 की तरह अन्य प्रमुख शिक्षक संगठनों से समान भूमिका में एकजुट होने के लिए लगातार पहल किया जा रहा है।

You cannot copy content of this page