अनिश्चितकालीन आंदोलन का तीसरा दिन- मुख्यमंत्री ,मुख्य सचिव ,वित्त सचिव एवं सचिव सामान्य प्रशासन विभाग के नाम कलेक्टर बालोद को सौंपा ज्ञापन
बालोद । छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, शालेय शिक्षक संघ और नवीन शिक्षक संघ द्वारा संयुक्त रूप से समान भूमिका – निष्पक्ष बैनर व सामूहिक निर्णय में दिलीप साहू, जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, जितेंद्र शर्मा जिलाध्यक्ष शालेय शिक्षक संघ व वेदप्रकाश साहू जिलाध्यक्ष नवीन शिक्षक संघ के के नेतृत्व में दो सूत्रीय मांग-देय तिथि से 34% मंहगाई भत्ता व 7 वें वेतनमान के आधार पर गृहभाडा़ भत्ता प्रदान करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव,वित्त सचिव व सचिव सामान्य प्रशासन विभाग के नाम कलेक्टर बालोद गौरव कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों को मिल रहे 34% मंहगाई भत्ता के स्थान पर अभी भी राज्य के कर्मचारियों, अधिकारियों व शिक्षकों, को केवल 22 % मंहगाई भत्ता दिया जा रहा है, तथा पेंशनरों को केवल 17 % मंहगाई भत्ता दिया जा रहा है, जबकि केंद्र सरकार व अन्य राज्य सरकारों द्वारा कर्मचारियों, अधिकारियों, शिक्षकों व पेंशनरों को 34 % मंहगाई भत्ता दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य के कर्मचारियों को 12 % कम मंहगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है तथा गृह भाड़ा भत्ता को अब तक 7 वें वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित नही किया गया है, जिससे छत्तीसगढ़ राज्य के कर्मचारियों, शिक्षकों, अधिकारियों व पेंशनरों को लगभग प्रत्येक माह 4000 रूपये से लेकर 14000 रूपये तक आर्थिक नुकसान हो रहा है। जिससे प्रदेश के कर्मचारियों में नाराजगी है। ज्ञापन सौंपने वालों में दिलीप साहू जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन,जितेंद्र शर्मा जिलाध्यक्ष शालेय शिक्षक संघ,वेदप्रकाश जिलाध्यक्ष नवीन शिक्षक संघ,प्रदीप साहू प्रदेश संगठन सचिव,जितेंद्र गजेंद्र प्रदेश पदाधिकारी,रूपेंद्र सिन्हा प्रदेश पदाधिकारी,रामकिशोर खरांशू, वीरबल देशमुख,सूरज गोपाल गंगबेर,विक्रम राजपूत,लोकेश साहू,नरेंद्र साहू, गजेंद्र रावटे,माधव साहू,पवन कुम्भकार,नीता बघेल,ललिता यादव,वीरेंद्र देवांगन,शिव शांडिल्य,जगत साहू,संतोष देवांगन,हरीश साहू,महेंद्र चौधरी,रिखीराम ध्रुव,महेंद्र चौधरी,सुरेश बंजारे,खेमलाल बंजारे,चित्ररेखा नागवंशी,गायत्री साहू,नीरा साहू,बसंती पिकेश्वर,संतोषी शांडिल्य,तुकाराम साहू,लेखराम साहू,गुलाब नेताम,केशव साहू,ओमप्रकाश सरपा, युवराज गंधर्व,लोमहर्षण कतेंद्र, देवनारायण सिन्हा,तिभूराम गंगबोइर,द्वारिका भारद्वाज,होमेन्द साहू,ख़िलानंद देवांगन,धिराज कस्तूरे,विजय साहू,दुर्गा जोशी,चंद्रिका तारम,नारायणी साहू,संजय ठाकुर,साकेत वर्मा,योगेश नायक,महेंद्र टांडिया, गुलाब भारद्वाज,जितेंद्र धनंजय,डुलु राम ठाकुर,दिलीप मंडावी,वीरेंद्र गंगराले, युरानी साहू,मीना मानिकपुरी,रामगोपाल साहू,केशवराम साहू,लालेश्वर सिन्हा,धनेश्वरी साहू,रामसिंह ठाकुर,लीलाधर ठाकुर,विजय पटेल,धिराजी पटेल,रामदास साहू,मनहरण सिन्हा,संजय यादव,देवघर साहू,सोमन नागवंशी,गमनेश्वर तारम,घनश्याम नागवंशी, अजय लड्ढा,सुरेश सलाम,विजय साहू,नंदकिशोर यादव,लोमस साहू,एल आर गंगबोइर,,सैजु नायर,चंद्रजीत यादव,उमेश साहू,अभय साहू,बलराम बंजारे,नीलेश देशमुख,अगेश्वर साहू,राजकुमार पांडेय सहित सैकड़ों शिक्षक शामिल थे।