ब्रेकिंग- सीबीएसई दसवीं में बालोद जिले के विनय कुमार ने किया कमाल, 98.8 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान
बालोद। जिले में सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में भी छात्र विनय कुमार साहू ने अपना परचम लहराया है। उक्त छात्र में 98.8 प्रतिशत अंक के साथ बालोद व आसपास जिले में भी प्रथम स्थान हासिल किया है। उनके पिता मुकेश कुमार साहू अरमरीकला हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक हैं। विनय कुमार छोटे से गांव फुलझर(पैरी) विकासखंड गुंडरदेही के रहने वाले हैं। जो वर्तमान में मालीघोरी स्थित नवोदय विद्यालय में पढ़ाई करते हैं। पिता मुकेश ने बताया कि नवोदय स्कूल में मोबाइल की सुविधा नहीं होती है इसलिए वहां के बच्चों को पढ़ाई में और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत होती है। क्योंकि शिक्षकों से ऑफलाइन ही पढ़ाई करनी पड़ती है। इसलिए जब बेटा गर्मी छुट्टी में आता है तो उन 2 महीने में ही महत्वपूर्ण विषयों की पढ़ाई घर पर ही करवाते हैं। सिलेबस समय से पहले पूरा कर लेते हैं। और स्कूल पहुंचने के बाद वह सिर्फ रिवीजन पर ध्यान देते हैं। यही रणनीति के साथ छात्र विनय कुमार साहू ने सफलता पाई। अब वह जवाहर नवोदय विद्यालय बालोद के 11वीं के बैच में प्रवेश करेगा। बता दें कि विनय कुमार शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है। उन्होंने प्राथमिक शिक्षा गुंडरदेही के एक निजी स्कूल जे एल एम इंग्लिश मीडियम से उत्तीर्ण किया है। उनके इस उपलब्धि से ग्रामीण काफी उत्साहित है। पिता मुकेश साहू, माता डमेश्वरी साहू सहित अन्य परिजन भी इस सफलता की खुशियां साझा कर रहे हैं।
जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा जारी डाटा के अनुसार विनय ने बालोद जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।