ज़रा याद करो कुर्बानी, कारगिल विजय दिवस इस अंदाज में मनाया बच्चों ने, देखिए तस्वीरें
बालोद। कारगिल युद्ध के उपरांत, कारगिल विजय दिवस स्वर्णिम पल को फिर याद किए तथा, हमारे वीर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पण की। वहीं विक्ट्री मार्शल आर्ट्स एकेडमी बालोद लाटाबोड़, गुण्डरदेही तथा, नेहरू युवा केंद्र संगठन बालोद दुर्ग के युवाओं ने बालोद नगर स्थापित घड़ी चौक , जय स्तंभ चौक बालोद इंडोर स्टेडियम बालोद , शिशु मंदिर बालोद, तथा गुण्डरदेही धमतरी चौक में खिलाड़ी/युवाओं ने बड़े ही उत्साह से हाथों में मोमबत्ती लिए नगर वासियों को आज़ादी प्रकाश उत्सव में शामिल किए।
जिनमें नगर वासी सहित, नेहरू युवा केंद्र संगठन बालोद दुर्ग, तथा ताइक्वांडो एकेडमी बालोद ने नेतृत्व हुआ, साथ विभिन्न भारतीय सेना के कार्यों उद्द्येश, भूमिका रेजिमेंट पर भी प्रकाश डालें। जिनमें वासुदेव, मोनेश साहू, यामिनी कौमार्य, खोगेश्वरी गेंद्रे, तथा शहीद परिवार, और भारतीय सेना परिवार साथ ही बालोद पुलिस जवान भी उपस्थित रहें। इस मौके पर बच्चों द्वारा देशभक्ति की थीम पर कारगिल विजय दिवस को केंद्रित करती पोस्टर और स्लोगन ही तैयार किए गए थे। जो आकर्षण का केंद्र रहा।