ब्रेकिंग- लगातार बारिश से पुरूर-चारामा मार्ग पर हुआ भूस्खलन, गिरने लगी चट्टाने, बंद हुआ सीधा मार्ग, पुलिस ने करवाया रूट डायवर्ट, देखिए किधर से जाना होगा?

बालोद। रविवार को हो रही लगातार रुक-रुक कर बारिश से जिले में जनजीवन प्रभावित होने लगा है। वहीं इस बीच बड़ी खबर सामने आई है। जिले के नेशनल हाईवे पर भूस्खलन हुआ है। धमतरी, बालोद और कांकेर जिले को जोड़ने वाली नेशनल हाईवे पर ग्राम मुंजालगोंदी के पहले भूस्खलन की घटना हुई है। जिससे नेशनल हाईवे पर आवागमन बाधित हुआ। सुबह से चट्टानों का गिरना जारी है। लगातार बारिश होने से चट्टानों से पत्थर के बड़े-बड़े गोले टूट कर गिर रहे हैं। ऐसे में यहां से सीधा आना जाना बंद हो गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा घटना की जानकारी मिलने के बाद रूट डायवर्ट कराए गए। पुराने रास्ते से वाहनों को आने जाने दिया जा रहा है। तो वही बालोद एसपी जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन पर पुरूर पुलिस टीम के प्रभारी शिशिर पांडे व टीम द्वारा पुराने रास्ते को चालू करवाया गया है। वहीं जहां पत्थर गिर रहा है वहां स्टॉपर लगाकर रास्ते को बंद किया गया है ।ताकि लोग इस रूट पर ना आए। बल्कि पुराने रूट से आना-जाना करें। वही छोटे-छोटे नदी नालों पर एक बार फिर उफान आया है। सांकरा क से बरही मार्ग बंद हो गया है। तो लाटाबोड़ से बोरी बेलौदी मार्ग भी बंद है। कई घरों में पानी घुसने की घटना दोबारा हुई है।

ये बड़ी खबर भी देखें

You cannot copy content of this page