मालिक का जलील करना नहीं आया पसंद, डेढ़ साल काम के बाद भी नहीं होती थी इज्जत, इसलिए नौकर ने कर दी हत्या

सांकरी में हुई हत्या के मामले में घटना के डेढ़ माह बाद हुआ खुलासा

बालोद। थाना गुण्डरदेही क्षेत्रांतर्गत ग्राम सांकरी के डेढ माह पुर्व हुए अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मृतक कृषक 73 वर्षीय बालकिशन ताम्रकार की हत्या करने वाला उसका नौकर व चरवाहा सतानन्द यादव ही निकला। कातिल ने खुलासा किया कि मृतक काम को लेकर उसे डांट फ़टकार करता था ।बार बार जलील किए जाने से वह खुन्नस पाल रखा था। हत्या के डेढ़ माह बाद पुलिस ने मामले से पर्दा उठाया और गांव के चरवाहा सतानंद यादव को गिरफ्तार किया। जो कि करीब डेढ़ साल से मृतक के यहां काम करता था। वह मवेशियों की देखभाल के साथ मालिक के लिए घर से खाना लाने का काम करता था।

लेकिन मालिक को उसका काम पसंद नहीं आता था हत्या के कारणों का खुलासा करते हुए आरोपी सतानंद यादव ने कहा कि बार-बार वह दूसरे मजदूरों के सामने उन्हें जलील करता था। उन्हें डांटता था। यह सब उसे अच्छा नहीं लगता था। इसलिए उसने हत्या की प्लानिंग की थी। और घटना की रात को करीब 8:30 बजे वह खेत पहुंचा। जहां पर मालिक रेडियो सुनते हुए बैठा था। इसी बीच उसने कुदाली से मालिक के सिर पर पीछे से वार किया। जिससे वह अधमरा सा हो गया। उसके बाद उसे हाथ मुक्के से भी मारा। मर जाने की पुष्टि होने पर उसे कुर्सी पर वापस बैठा कर चला गया ।ताकि किसी को शक ना हो। पुलिस लगातार अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर रही थी। यह केस समझाना बहुत ही मुश्किल लग रहा था। करीब डेढ़ माह तक पुलिस गांव में हुलिया बदलकर वहां कैंप भी करती थी। सांकरी सहित मोहलाई में जाकर लोगों से खुफिया तरीके से पूछताछ भी कर रही थी कि मृतक बालकिशन ताम्रकार से किसका किसका संबंध था। कौन-कौन वहां काम करते थे। मजदूरों से भी पूछताछ होती थी। 100 से ज्यादा लोगों से पूछताछ के बाद शक की सुई उक्त चरवाहा सतानंद यादव पर आकर टिकी थी। जिसके बाद उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने सच उगला। गुण्डरदेही पुलिस व साईबर सेल बालोद की टीम के संयुक्त प्रयासों से ये हत्या की गुत्थी सुलझाई गई।

क्या था मामला

मृतक बालकिशन ताम्रकर पिता टोमन लाल ताम्रकर उम्र 73 साल निवासी सांकरी विगत 04-05 साल से कछार खेत घर ग्राम सांकरी के आम बगीचा बाड़ी खेत में स्थित घर मे रहकर घर के करीबन 12-13 एकड कृषि भूमि का देखरेख करते थे। 23 मई 2022 को मृतक के पुत्र युगल ताम्रकर के मोबाइल नंबर पर ग्राम मोहलाई निवासी देवधर विश्वकर्मा ने फोन कर बताया की आपके पिताजी की मृत्यु हो गया लगता है, तब मृतक का पुत्र तुरंत कछार खेत अपने चचेरा भाई नवनीत ताम्रकार के साथ आकर देखा तो कुर्सी पर मृत अवस्था में था, किसी अज्ञात व्यक्ति ने किसी ठोस वस्तु से चोट पहुंचाकर हत्या को थी। अज्ञात आरोपी की पता तलाश हेतु विशेष टीम गठित कर, टीम द्वारा लगातार कड़ाई से पुछताछ करने पर आरोपी सतानंद यादव पिता गोपीराम यादव उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड नं0 09 सांकरी थाना गुण्डरदेही जिला बालोद द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया। जिसमें आरोपी द्वारा हत्या करने कारणों में मृतक द्वारा काम को लेकर व अन्य मजदूरों के सामने बार-बार डांट व जलिल करने से परेशान होकर योजनाबद्ध तरीके से मृतक की हत्या करने की नीयत से रात्रि में घर से खाना खाकर कछार खेत आम बगीचा में जाकर हत्या जैसे जघन्य घटना को अंजाम देना बताया। घटना में प्रयुक्त हथियार व पहने हुए कपड़े को जप्त कर 16 जुलाई को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया ।

इनकी रही भूमिका

उक्त अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने एवं आरोपी की गिरफ्तारी में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन व उपपुलिस अधीक्षक गुण्डरदेही एस.एस.मौर्य व उप पुलिस अधीक्षक सायबर सेल राजेश बागडे के पर्यवेक्षण मे निरीक्षक राकेश ठाकुर, निरीक्षक भानुप्रताप साव थाना प्रभारी गुरूर, निरीक्षक दिलेश्वर चन्द्रवंशी प्रभारी सायबर सेल बालोद, सउनि संजीवन साहू, सउनि डोमन साहू थाना गुण्डरदेही, प्र0आर0 भुनेश्वर मरकाम, प्र0आर0 प्रेम राजपुत, प्र0आर0 रूमलाल चुरेन्द्र, आर0 विपीन गुप्ता, राहुल मनहरे, आकाश दुबे,विवेक शाही, संदीप यादव, पुरन देवांगन, मिथलेश यादव, सायबर सेल बालोद, आर0 दमन वर्मा, चोकेन्द्र साहू थाना गुण्डरदेही की भूमिका रही।

संबंधित खबर जिसे हमने सबसे पहले प्रकाशित की थी

You cannot copy content of this page