देश के भावी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सुश्री अमृता बारले ने पहनाया छत्तीसगढ़ी गहना व ग़ौर मुकुट, पद्मश्री बारले सहित कलाकारों ने किया अभिनंदन

रायपुर। देश की भावी राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू की छत्तीसगढ़ दौरे पर आई श्रीमती मुर्मू जी का आज कलाकारों द्वारा किया गया भब्य स्वागत। दोपहर डेढ बजे होटल बेबिलान रायपुर में प्रदेश के समस्त कलाकारों के तरफ से पद्मश्री डॉ राधेश्याम बारले के नेतृत्व में भावी राष्ट्रपति जी को पंडवानी की पहचान तमुरा भेट किया गया। सहयोगी के रूप में वरिष्ठ समाज सेवी के के खेलवार ने भी सम्मान में साथ दिया। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मिनीमाता सम्मान प्राप्त सूश्री अमृता बारले ने श्रीमती मुर्मू को छत्तीसगढ़ी गहना करधन,पहुची,व रुपया पहनाकर सम्मान किया और छत्तीसगढ़ी फ़िल्म निर्माता निदेशक मोहन सुंदरानी व पंथी भरथरी के वरिष्ठ लोक गायिका सूश्री अमृता बारले द्वारा ग़ौर मुकुट व गहना पहनाकर सम्मान किया गया ।

उन्होंने सभी कलाकारों से कुशल छेम पूछा और पद्मश्री बारले जी ने सभी विधा के बारे में बताया। इस अवसर पर पंथी कलाकार बोरसी पंथी दल के सतानंद बंजारे, आदिवासी नृत्य सरिटोला नगरी से रतन निषाद,घासीराम नेताम, अध्यक्ष सेवाराम शोरी, व समाज सेवी के के खेलवार व सूश्री अमृता बारले, मोहन सुंदरानी व पंथी नृत्य के पुरोधा पद्मश्री डॉ राधेश्याम बारले व अन्य कलाकार मौजूद थे।

You cannot copy content of this page