डौंडी में भारत स्काउट्स गाइड्स की एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

बालोद/ डौंडी। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स राज्य मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार जिला संघ बालोद के अध्यक्ष सुभाष पुसतकर जिला मुख्य आयुक्त गिरीश चंद्राकर के मार्गदर्शन एवं जिला शिक्षा अधिकारी बालोद प्रवास कुमार बघेल पदेन जिला आयुक्त स्काउट के आदेश अनुसार एवं संघ के वार्षिक कार्यक्रम अनुसार विकासखंड डौंडी के समस्त शासकीय और अशासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के स्काउट गाइड प्रभारियों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बीआरसी भवन डौंडी के सभाकक्ष में रखी गई। कार्यशाला के मुख्य अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी पदेन सह जिला आयुक्त डौंडी के के मेश्राम विशिष्ट अतिथि विकासखंड स्रोत समन्वयक सच्चिदानंद शर्मा थे। कार्यशाला का संचालन विकासखंड डौंडी सचिव नेमसिंह साहू एवं संयुक्त सचिव तनुजा बंजारे ने किया।

इस कार्यशाला में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई जैसे ओ वाई एम एस पंजीयन , बीएसजी यूआईडी नंबर , अंशदान ,समस्त शालाओ में स्काउट गाइड के दल का सफल संचालन, डौंडी मे आयोजित होने वाले बेसिक एडवांस प्रशिक्षण कोर्स ,तृतीय सोपान, निपुण जांच शिविर स्वच्छता अभियान , वृक्षारोपण सड़क सुरक्षा यातायात सप्ताह भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस 7 नवंबर, संस्थापक बेडेन पावेल के जन्मदिवस 22 फरवरी चिंतन दिवस पर आयोजन, संस्था में यूनिफॉर्म की उपलब्धता आदि अनेक विषयों पर सार्थक चर्चा संपन्न हुई ,इस कार्यशाला में वरिष्ठ स्काउटर योगेश नायक , लीकेश गंजीर, गाइडर सावित्री ठाकुर ने अपने अनुभव शेयर किए ,इस अवसर पर विकासखंड डोंडी के शासकीय हाई व हायर सेकेंडरी स्कूल के समस्त स्काउट गाइड प्रभारी उपस्थित रहे। और इस कार्यशाला के सफल आयोजन पर जिला संघ बालोद के समस्त पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

You cannot copy content of this page