ब्रेकिंग- तालगांव से मालगांव के जंगल में दाखिल हुआ हाथियों का दल , एक दंतैल अब भी नर्सरी में

बालोद। चंदा हाथियों का दल अब तालगांव व मुल्ले के बाद मालगांव जंगल की ओर दाखिल हो गए हैं। हालांकि एक दंतैल हाथी अभी भी तालगांव में जमा हुआ है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यह लगातार घोटिया जाने वाले मार्ग पर अकेले ही विचरण कर रहा है।

हालांकि अभी तक किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है। पर कोई उनके पास जाकर छेड़खानी की कोशिश करता है तो उन्हें दौड़ाने भी लगता है। ऐसे में वन विभाग ने लोगों को आगाह किया है कि इससे छेड़खानी ना करें। वही बाकी हाथियों का दल मालगांव की ओर बढ़ा है। लगातार मुल्ले, मालगांव में वन विभाग का अमला तैनात है। रात में विशेष निगरानी की जा रही है। गांव में अलाव जलाकर व लाइटिंग कर लोगों को सुरक्षित किया जा रहा है। ग्राम मुल्ले में हाथियों ने किशनलाल हिरवानी के धान फसल और केले को नुकसान पहुंचाया। तो वहीं खेत में बनाए गए झोपड़ी नुमा मकान को भी तोड़ दिया था। फिलहाल झलमला रानी माई मंदिर मुख्य मार्ग सुरक्षित है। लेकिन एक दंतैल हाथी जो बार-बार मुख्य मार्ग पर आता है उससे बचते हुए जाने की जरूरत है। रविवार की शाम को फिर वह हाथी ताल गांव नर्सरी में दाखिल हो गया। इस दौरान मुख्य मार्ग से होते गुजर रहा था।

यहां है हाथी

17 जुलाई की स्थिति में 23- 24 विचरण कर रहे। मकान व
फसल हानि नही हुई। परिसर – मालगांव सहायक परिक्षेत्र – हर्राठेमा परिक्षेत्र – बालोद वनमण्डल – बालोद में हाथी हैं

ये हैं अलर्ट ग्राम

मुल्ले, मालगॉव, मड़वापथरा, मुल्लेगुडा, हर्राठेमा, वनपंडेल, खल्लारी

ये बड़ी खबर भी देखें

You cannot copy content of this page