बालोद। गुरुर जनपद पंचायत के सदस्य संध्या अजेंद्र साहू ने अपने जनपद क्षेत्र क्रमांक 8 के ग्राम पंचायत अकलवारा के आश्रित ग्राम खोरदो में 15 वे वित्त के तहत सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन किया। जिसमें मुख्य रूप से गांव के प्रथम नागरिक सरपंच लक्ष्मी भुनेश्वर गंगबेर, उपसरपंच गोकरण सोनबेर, पंच हीरा लाल साहू , चित्ररेखा साहू, आशा साहू, दामिनी गुरुवानी, लक्ष्मीकांत साहू, सहित पूरे पंचायत अकलवारा के समस्त पंच गण उपस्थित रहे। बता दें कि यह गांव खोरदो संध्या साहू का निज निवास भी है। जहां पर विगत वर्षो से मुख्य मार्ग से ग्रामीण जनो को आने जाने मे बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इस रोड के बनने से लोगो को आने जाने में सुविधा होगी l