विधायक संगीता के प्रयास से 13 सहकारी समितियों में गोदाम सह कार्यालय निर्माण हेतु 3 करोड़ 32 लाख 28 हज़ार रु स्वीकृत
बालोद। संगीता सिन्हा, विधायक संजारी-बालोद के प्रयास से संजारी-बालोद विधानसभा के 13 नवीन प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी समितियों में गोदाम सह कार्यालय निर्माण हेतु 332.28 लाख रु (तीन करोड़ बत्तीस लाख अट्ठाईस हज़ार रु) की स्वीक़ृति नाबार्ड सहायता से योजना 2022 में दिए गए हैं। उक्त वित्तीय स्वीकृति एवं प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य विपणन मंडी बोर्ड रायपुर के तहत प्राप्त हुई है। नवीन प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मेड़की में 25 लाख 56 हज़ार रु, तरौद में 25 लाख 56 हज़ार रु, परसोदा में 25 लाख 56 हज़ार रु, सुर्रा में 25 लाख 56 हज़ार रु, दर्रा में 35 लाख 56 हज़ार रु, घोघोपुरी में 25 लाख 56 हज़ार रु, कनेरी में 25 लाख 56 हज़ार रु , हितेकसा में 25 लाख 56 हज़ार रु , कोचवाही में 25 लाख 56 हज़ार रु , अरकार में 25 लाख 56 हज़ार रु , फागुनदाह में 25 लाख 56 हज़ार रु , खुंदनी में 25 लाख 56 हज़ार रु , मोहारा में 25 लाख 56 हज़ार रु, इस प्रकार कुल 03 करोड़ 32 लाख 28 हज़ार रु की राशि स्वीकृत हुई है। गोदाम सह कार्यालय भवन की स्वीकृति मिलने पर विधायक ने मुख्यमंत्री. भूपेश बघेल एवं सहकारिता मंत्री . प्रेमसाय सिंह टेकाम को धन्यवाद ज्ञापित की। उक्त स्वीकृत कार्यों के निर्माण से सहकारी समिति के संचालन में सुविधा होगी।