November 22, 2024

हद पार कर रहे जगन्नाथपुर के शराब माफिया, ग्रामीणों ने दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी

नए एसपी के पदभार ग्रहण करते ही सरपंच, जनपद सदस्य ने सौंपा ज्ञापन

बालोद। बालोद ब्लाक के ग्राम जगन्नाथपुर में लगातार बढ़ रही अवैध शराब बिक्री के मामले में अब तक पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई न किए जाने से नाराज ग्रामीण अब आंदोलन का मूड बना रहे हैं। यहां विगत माह भी युवाओं द्वारा शराब बिक्री को रोकने के लिए बीड़ा उठाते हुए आंदोलन छेड़ा गया था। जिसके बाद कुछ लोगों पर कार्रवाई भी हुई लेकिन पूरी तरह से इस अवैध कारोबार पर नकेल नहीं कसा जा पा रहा है। जिससे गांव का माहौल आज भी बिगड़ा हुआ है। गांव को सुधारने के लिए युवा आगे आए हैं। पर शराब माफिया युवा संगठन में फूट डालने और ग्रामीणों को भड़काने में लगे हैं। और यही वजह है कि गांव में अगर इस मुद्दे पर बैठक होती है तो वहां भी हंगामा करने पर शराब माफिया उतारू हो जाते हैं। इन सभी मुद्दों को लेकर और ठोस कार्रवाई की मांग को लेकर गांव के सरपंच अरुण साहू, जनपद सदस्य छगन देशमुख, युवा साथी गुनेश्वर देशमुख सहित अन्य लोगों ने एसपी जितेंद्र यादव को ज्ञापन सौंपा है। एसपी के पदभार ग्रहण करते हुए उनसे मुलाकात कर सरपंच ने गांव की स्थिति परिस्थिति के बारे में अवगत कराया व संबंधित लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। एसपी ने भी आश्वस्त किया कि इसके लिए निश्चिंत रहें। मैं खुद इस पूरे मामले को देखूंगा। एसपी ने आश्वस्त किया है कि जल्द से जल्द मामले में कार्रवाई होगी। साथ ही थाना प्रभारी को निर्देशित किया जाएगा। ज्ञापन में बताया गया है कि लगातार अवैध शराब बिक्री से गांव का माहौल ठीक नहीं है। शराब कोचिए लगातार सरकारी शराब दुकानों से बड़ी मात्रा में शराब लाते हैं और ऊंचे दामों पर बेचते हैं। सुबह से देर रात तक शराब बिक्री चलती है। पिछली दफा भी ज्ञापन, शिकायत के बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं की गई। वही आबकारी विभाग द्वारा छापा मारने की बात कहीं गई लेकिन इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। वजह बताई गई कि किसी के यहां शराब नहीं मिली थी। ग्रामीणों ने एसपी को बताया कि किस तरह से शराब बेचने वाले शातिरी करते हैं और शराब को किस्तों में लाकर अलग-अलग जगह छुपा कर बेचते हैं।

अर्थदंड के नियम को भी गंभीरता से नहीं ले रहे माफिया

गांव में विगत माह मुनादी करवाते हुए शराब बेचने पर ₹10000 के अर्थदंड का नियम बनाया गया था। इसमें यह कहा गया था कि शराब बेचने वालों को यह दंड देना होगा। विगत दिनों जो लोग पकड़े गए हैं उन्हें बैठक पर बुलाकर उक्त दंड से दंडित किया जाना था लेकिन वे बैठक में आए नहीं। इस पर पंचायत प्रशासन भी कड़ा रुख अपना रही हैं और शराब बेचने वाले लोग जो पकड़े गए हैं उन पर पंचायत स्तर पर भी कार्यवाही की जाएगी। उन्हें नोटिस थमाया जाएगा। सरपंच अरुण साहू, जनपद सदस्य छगन देशमुख ने कहा कि हमारा गांव आसपास के सभी ब्लॉक के बीच में है। जहां से माफिया किसी भी क्षेत्र के शराब दुकान से आसानी से शराब लाकर बेचते हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर भी माफियाओं से संलिप्तता के आरोप लगाए। इस पर एसपी ने कहा इस पर गंभीरता से ध्यान देंगे। अगर ऐसा हो रहा है तो संलिप्त लोगों की पहचान कर विभागीय कार्रवाई होगी।

You cannot copy content of this page