November 22, 2024

मोहला में डिजिटल शिक्षा व निःशुल्क कोचिंग के तीन सूत्रधार को राज्यपाल ने किया सम्मानित

महामहिम के हाथों सम्मानित हुए समाज सेवी संजय जैन, बीईओ राजेन्द्र देवांगन व शिक्षक राजकुमार यादव

आदिवासी अंचल में बाल शिक्षा के क्षेत्र में कार्य के लिए राज्यपाल के हाथों सम्मानीय हुए संजय जैन, राजेन्द्र देवांगन व राजकुमार यादव

मोहला। विगत कुछ वर्षों में आदिवासी अंचल मोहला में शिक्षा के क्षेत्र में आई क्रांति के तीन सूत्रधार समाजसेवी संजय जैन, वर्तमान बीईओ राजेंद्र कुमार देवांगन तथा सोमाटोला के शिक्षक राजकुमार यादव को राष्ट्रीय युवा शक्ति संगठन तथा साधना प्लस न्यूज़ के तत्वाधान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल महामहिम अनुसुइया उइके के हाथों शिखर सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया मोहला में शिक्षा के क्षेत्र में इन तीनों की अपनी अलग पहचान है जिसे सम्मान देते हुए राजधानी रायपुर में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के हाथों सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि कोरोना वायरस संक्रमण के विकट परिस्थितियों में भी स्मार्ट टीवी के माध्यम से मोहल्ला क्लास संचालन विगत, 6 वर्षों से शिखर निशुल्क कोचिंग के माध्यम से बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना तथा गांव गांव में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के विभिन्न नवाचारों को देखते हुए संजय जैन, बीईओ देवांगन तथा शिक्षक यादव का चयन इस सम्मान के लिए किया गया। इन तीनों को प्राप्त सम्मान के लिए क्षेत्रीय विधायक इंद्र शाह मंडावी का कहना है कि हमारे विधानसभा के यह तीनों कर्णवीर इस सम्मान के बराबर हकदार हैं। उन्होंने कहा कि आदिवासी अंचल के दुरुस्थ क्षेत्रों के बच्चों के लिए इन तीनों की सोच, मेहनत , समर्पण एवं लगन को सम्मान मिलना हमारे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।
उल्लेखनीय है कि 2016 में स्थानीय शिक्षकों तथा समाजसेवी संजय जैन के सहयोग से बीईओ राजेंद्र देवांगन ने शिखर निशुल्क कोचिंग की शुरुआत की थी। जिसे तत्कालीन एसडीएम एवं जिला स्तर के अधिकारियों का समर्थन समय-समय पर मिला। जिसके कारण वनांचल ब्लॉक मोहला में होनहार बच्चों को बड़ी प्रतिष्ठित संस्थाओं में पढ़ने का एक अवसर मिला। छोटे-छोटे प्रयासों से बढ़ते बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के समय शिक्षक राजकुमार यादव के इस स्मार्ट टीवी से पढ़ाई की अवधारणा को बीईओ राजेंद्र देवांगन ने पूरे विकासखंड में लागू किया जिसे समाजसेवी संजय जैन का भरपूर सहयोग मिला।
राजधानी रायपुर में राज्यपाल के हाथों सम्मानित होने के इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक इन्द्रशाह मंडावी, जनपद अध्यक्ष लगनु चंद्रवंशी उपाध्यक्ष गमिता, लोनहारे डीईओ आर एल ठाकुर, डीएमसी रश्मि सिंह, एपीसी सतीश ब्यौहरे, विकासखंड के समस्त संकुल समन्वयको, शिक्षकों तथा शिक्षा क्षेत्र से जुड़े सभी ने तीनों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है। राज्यपाल द्वारा सम्मानित होने के इस अवसर पर संजय जैन, राजेंद्र देवांगन, राजकुमार यादव। ने कहा कि सम्मान की उपलब्धि का श्रेय सक्रिय जनप्रतिनिधि इंद्रशाह मंडावी, विकासखंड के संकुल समन्वयको, शिक्षकों तथा शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े सभी साथियों को जाता है, जिनके अथक प्रयास से मोहला शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति कर पाया है।

You cannot copy content of this page