Sat. Sep 21st, 2024

सरस्वती शिशु मंदिर जगन्नाथपुर का परीक्षा परिणाम घोषित, आठवीं में नेहा ने मारी बाजी, 92.4% अंक हासिल

बालोद। ग्राम जगन्नाथपुर में सिद्धिविनायक शिक्षण समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसके बाद प्रथम व द्वितीय आने वाले बच्चों को प्रगति पत्रक व पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया। इस सम्मान कार्यक्रम के अतिथि समिति के सचिव ख़िलानन्द गिलहरा, कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार देशमुख, विशेष अतिथि मुरलीधर निर्मलकर, तोखन साहू, सुखित साहू (आर्मी), त्रिलोक साहू, उमेश यादव, हंसराज देशमुख, धरमसिंह सिन्हा, राधिका साहू, मनीषा यादव, मधु लता यादव, सविता मिथिलेश, प्रमिला बंजारे, हेमलता देशमुख मौजूद थे। प्रथम, द्वितीय आने वाले बच्चों को पुरस्कृत करने के साथ-साथ शिक्षकों ने अन्य सभी बच्चों को भी अनवरत अपनी पढ़ाई के स्तर में सुधार को लेकर को प्रोत्साहित किया व आठवीं सफल होकर अब आगामी शिक्षा की ओर अग्रसर होने वाले बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कक्षा अष्टम में नेहा ने 92.4% और सुमन 91. 2% के साथ क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह कक्षा अरुण से लेकर सप्तम तक के परिणाम जारी किए गए। जिसमें प्रथम, द्वितीय आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। जो क्रमशः इस तरह से थे। कक्षा अरुण में कुमारी श्रद्धा, देविका, उदय में रविकांत, विजय कुमार, कक्षा प्रथम में मोनिका, एकता, कक्षा तृतीय में खुशी, यनिता, तृतीय में मोक्तिका, लक्ष्य कुमार, चतुर्थ में केशिका, भावेश, पंचम में पूजा कामड़े, लावण्या, षष्ठम में कुंदन, जयंत, सप्तम में आकांक्षा और होशिका क्रमशः प्रथम द्वितीय रहे।

कोरोना काल की चुनौती के बाद भी शिक्षकों ने पढ़ाया

इस संस्थान के शिक्षकों ने कोरोना काल की चुनौती का सामना करते हुए पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ बच्चों की पढ़ाई पूरी की और समय पर संबंधित परीक्षाएं भी ली गई। घर-घर संपर्क करके भी बच्चों व उनके पालकों मार्गदर्शन दिया गया। नतीजा रिजल्ट काफी बेहतर रहा। बच्चों में संस्कार व नैतिक गुणों का भी विकास हुआ। इसके लिए पालकों ने संबंधित शिक्षकों, कक्षा आचार्य का भी आभार व्यक्त किया। इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य ताराचंद साहू, आचार्य रेख लाल देशमुख, कुमारी खेमिन साहू, धनंजय साहू, लीलाधर साहू ,भारती देशमुख, भावना सुनहरे, रीना देशलहरे, खिलेश्वरी साहू मौजूद रहे।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

One thought on “सरस्वती शिशु मंदिर जगन्नाथपुर का परीक्षा परिणाम घोषित, आठवीं में नेहा ने मारी बाजी, 92.4% अंक हासिल”

Comments are closed.

You cannot copy content of this page