“अंगना म शिक्षा” प्रशिक्षण सह मेला का आयोजन शा. प्राथ. शा. गोड़ेला में संपन्न
बालोद। संकुल व शाला स्तरीय “अंगना म शिक्षा 2.0 प्रशिक्षण सह मेला का आयोजन शासकीय प्राथमिक शाला गोड़ेला में 06 अप्रैल को किया गया। जिसमें मास्टर ट्रेनर श्रीमती प्रतिभा त्रिपाठी द्वारा संकुल केंद्र -देवरी(द),मोहंदीपाट, एवं खुरसुनी के विभिन्न शालाओ से आये हुए शिक्षक शिक्षिकाओं और प्राथमिक शाला के बच्चों व माताओ को इस कार्यक्रम की प्रक्रियाओं से अवगत कराया एवं मेले का आयोजन कर विभिन्न गतिविधियों से खेल खेल में बच्चों को सिखाने का प्रयास किया जाए, जिससे कोरोना महामारी में बच्चों की पढाई में जो रूकावट आयी उसको पूरा किया जा सके। जिसमें 23 माताओं व उसके बच्चे भाग लिए। जिसमे से 2 स्मार्ट माताओं का चयन किया गया। पहला श्रीमती गायत्री साहू व दूसरा श्रीमती परमिला साहू को ताज व पट्टी लगाकर अभिनंदन किया गया। इस प्रशिक्षण में प्रधान पाठक आर. के. हिरवानी, मोती लाल साहू (प्र. पा.) संकुल समन्वयक अमृत कुमार सोनी, संकुल प्रभारी श्रीमती सीमा वर्मा, हुबलाल बोरकर, टेकराम नायक, श्रीनिवास निषाद,संदीप गांगुली,राकेश साहू,सुनील ठाकुर, चंद्रसेन नागवंशी,मिर्ज़ा बैग,राणा सर,एवं शिक्षिकाओं में श्रद्धा वासनिक, योगेश्वरी देवांगन, कुसुम जांगड़े, रेणुका बंजारे, भारती टंडन, ज्योति पवार और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लेमिन साहू उपस्थित रही।