श्रद्धालु ले रहे हैं मंदिर दर्शन का लाभ, जल रहे 188 मनोकामना जोत
डौंडीलोहारा । श्री सिद्धपीठ दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर बड़गांव के अमरैया छांव में विराजित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में सुबह से शाम तक श्रदालु भक्तजन अपने अपने मनोकामना के पूर्ति के लिए प्रार्थना करने पहुंच रहे हैं।
श्रदालुओं ने अपने मनोकामना के लिए ज्योति कलश की स्थापना किए है, जिसमे 188 ज्योति प्रज्वलित की गई है तेल ज्योति 158 व घी ज्योति 30 है ।
मंदिर प्रांगण में दक्षिण मुखी, हनुमान मंदिर, राम दरबार दुर्गा मंदिर कर्मा मंदिर, शांकाम्भरी मंदिर, राधे कृष्ण मंदिर के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन पूजा अर्चना कर घर परिवार, गांव के सुख शांति एवं समृद्धि की कामना कर रहे हैं।
प्रागंण में कुमारी बाई निषाद कृत जय बजरंग परमानंद पंडवानी दल अकलोरडीह भिलाई-चरोदा एवं स्थानीय मंडलियो द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति प्रतिदिन हो रहा है।
जिसका सभी श्रदालु जन आनंद ले रहे हैं। श्री सिद्ध पीठ दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर जीर्ण हो गया है। जिसे जीर्णोध्दार कर नया रूप दिया जाएगा। इसलिए मंदिर विकास समिति एवं ग्रामवासियों ने भक्तजनों एवं दानदाताओं से सहयोग करने अपील भी की है।
One thought on “श्रद्धालु ले रहे हैं मंदिर दर्शन का लाभ, जल रहे 188 मनोकामना जोत”
-
Pingback: 6 साल पहले इस चिटफंड कंपनी द्वारा की गई थी बालोद में 51 लोगों से ₹965000 की ठगी, उड़ीसा से 60 साल की लेडी डाय
Comments are closed.
Leave a Comment