जनसंवाद एवं स्वस्थ पंचायत सम्मेलन में मितानिनो का हुआ सम्मान

डौंडीलोहारा। महिला शक्ति है। उनका सम्मान होना चाहिए। जहां महिला का सम्मान होता है वह घर मंदिर बन जाता है। एक महिला की समस्या महिला ही अच्छी समझ सकती है। स्वास्थ्य मितानिन कार्यक्रम के अंतर्गत जनसंवाद एवं स्वस्थ पंचायत सम्मेलन को संबोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया ने व्यक्त किए। कार्यक्रम का आयोजन इंडोर स्टेडियम में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संसदीय सचिव व विधायक कुंवरसिंह निषाद ने किया। मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं की बहुत अच्छी दोस्त मितानिन है। मितानिनो ने गांव की बहुत सी समस्याएं सामने लाई है। मितानिनो की स्वास्थ्य के साथ-साथ बहुत ही जिम्मेदारी है। मितानिन के भरोसे ही ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाएं टिकी हुई है। उन्होंने कहा कि ब्लॉक के जर्जर स्वास्थ्य केंद्र को ठीक करा रहे हैं। दवाई तथा उपकरण की व्यवस्था हो रही है। मंगचुआ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शीघ्र बनकर तैयार होगा। महिला एवं बाल विकास मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की राशि शीघ्र हितग्राहियों को उपलब्ध कराएं।

संसदीय सचिव व विधायक ने कहा कि मां जैसा इस दुनिया में कोई नहीं है। बच्चे की वही प्रथम गुरु है। मैंने गांव गांव में मितानिन का कार्य देखा है। उनकी सेवाएं बेहतर है। स्वस्थ पंचायत सम्मेलन को जिला पंचायत अध्यक्ष सोना देवी देश लहरा जिला पंचायत सदस्य चंद्रप्रभा सुधाकर ने भी संबोधित किया इस अवसर पर जनपद पंचायत के अध्यक्ष जागृत सोनकर, नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू, मंत्री प्रतिनिधि अनिल लोढ़ा जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हस्तीमल सांखला, केशव शर्मा, गुलाब भंसाली, माधव गिरी, जानकी साहू, हेमंत पांडे, अनीता रामटेके, नैन साहू, शोभा शर्मा सहित सरपंच, स्वस्थ पंचायत समन्वयक, मितानिन प्रशिक्षक एवं बड़ी संख्या में मितानिन उपस्थित थी। मंत्री अनिला भेड़िया ने मितानिन मितानिन प्रशिक्षक स्वस्थ पंचायत समन्वयक का साड़ी भेंट कर सम्मान किया। जनसंवाद के तहत मरसकोला की सतबाई ने जननी सुरक्षा योजना का लाभ नहीं मिलने, भीषमदेव ने राशन कार्ड में नाम जोड़ने सहित 9 हितग्राहियों ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से सीधा संवाद किया।

You cannot copy content of this page