महिलाओं के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही विधायक निषाद की धर्मपत्नी दंतेश्वरी निषाद
बालोद। गुण्डरदेही विधानसभा अंतर्गत देवरी ब्लॉक के डौण्डीलोहारा वि.खं के ग्राम-मुजगहन में स्वच्छता ग्राही महिला समूह एवं समस्त महिला स्व सहायता समूह द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित एक दिवसीय खेल महोत्सव में संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक गुंडरदेही कुंवर सिंह निषाद की धर्मपत्नी श्रीमती दंतेश्वरी निषाद मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होकर कार्यक्रम का शुभारंभ किए। खेल महोत्सव में महिला समूहों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान संसदीय सचिव के अनुशंसा पर छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (CREDA) द्वारा ग्राम-मुजगहन में स्वीकृत सोलर हाई मास्ट (सौर लाइट) स्थापना का उद्घाटन किये।
इसके अलावा गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुरसुली नर्मदा धाम स्थल, डेंगरापार हरदेव लाल प्रांगण,मारी बंगला बस स्टैंड, सुरेगांव बस स्टैंड, महाराजपुर शीतला मंदिर के पास, फरदफोड़ बस स्टैंड बाजार चौक, नगर पंचायत अर्जुंदा आवास पारा वार्ड नंबर 1, मिनीमाता के पास वार्ड नंबर 2, कारगिल चौक वार्ड नंबर 15, मोहदीपाठ मोहदीपाठ बाबा प्रांगण,चौरेल गौरय्या मेला स्थल, मोहलई कबीर आश्रम के पास,कमरौद मेला स्थल, चिचलगोंदी नदी तट पर कुल 15 जगहों पर सोलर हाई मास्ट स्थापित किया जा रहा है।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बालोद श्रीमती चंद्रप्रभा सुधाकर, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी कोदूराम दिल्लीवार, सभापति जनपद सदस्य केजू राम सोनबोईर श्रीमती सुमन, श्री ललित हिरवानी जी एवं महिला समूह के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण एवं ग्रामीण जन भारी संख्या में उपस्थित रहे।