किरना पार ठेठवार समाज का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न
रायपुर। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी किरना पार यादव ठेठवार समाज का वार्षिक अधिवेशन राधकृष्ण मंदिर, बोहरही धाम, ग्राम- पथरी, धरसींवा रायपुर मे सम्पन्न हुआ। जिसमें किरना पार के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्राम के ठेठवार समाज के सदस्य व माता बहने सहपरिवार उपस्थित हुए। यह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती अनीता योगेन्द्र शर्मा, विधायक- धरसींवा उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता गुलेन्द्र यादव, प्रांताध्यक्ष यादव ठेठवार समाज महासभा, विशिष्ट अतिथि श्रीमती हेमप्रभा नंदकुमार यदु जनपद सदस्य, श्रीमती ललिता यदु प्रांताध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, श्री परमानंद यादव, प्रांताध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, श्री धनेश यादव पूर्व जनपद उपाध्यक्ष, श्री सन्तोष यदु रायपुर राज अध्यक्ष, श्री नत्थु यदु पूर्व सरपंच सिलतरा, श्री जनकराम यदु सरपंच बुडे़नी, श्री संतोष यदु अ.भा, यदुवंशी महासभा प्रांताध्यक्ष , श्री ओमप्रकाश यादव मंदिर हसौद नगर पंचायत अध्यक्ष एवं मंचस्थ अतिथियों के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री कृष्ण जी के पूजा अर्चना से किया गया।
तत्पश्चात समाज के प्रतिभावान कलाकारों का सम्मान, अतिथि स्वागत व उद्बोधन किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के जाने माने लोक कलाकार श्री संदिप यदु कृत रंग श्रृंगार लोक कला मंच द्वारा छत्तीसगढी लोकनृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया एवं ज्योति बालिका मानस मंडली के संचालिका कु. पूजा यदु द्वारा रामायण व भजन संध्या कि मनमोहक प्रस्तुति दी गयी।
मुख्य अतिथि श्रीमती अनीता योगेन्द्र शर्मा के द्वारा समाज को दिये गये उद्बोधन में यादव समाज को समय के अनुसार परिवर्तन करते हुए महिलाओ को बढ़ चढ कर आगे आने की बात कही और नारी शसक्तिकरण पर जोर दिया व ठेठवार समाज के परंपरागत व्यवसाय को और अधिक बढ़ावा देते हुए बडे रूप में संचालित करने हेतु समुह बनाकर काम करने की बात कही। इसके साथ साथ समाज के लिए भवन निर्माण हेतु आगामी वित्तीय वर्ष में 5 लाख रूपये की निधि स्वीकृत करने की घोषणा की।
कार्यक्रम में मंचस्थ अतिथि के रूप मे महासभा के पदाधिकारीगण महासचिव श्री समलिया यादव, उपाध्यक्ष श्री शंकर यादव, उपकोशाध्यक्ष श्री गजानंद यादव, सलाहकार श्री रामा यादव, श्री देवीदयाल यादव, रायपुर राज के कोषाध्यक्ष श्री शोभाराम यादव, श्री रामजीवन यदु, श्री बसनुराम यदु, श्री प्रवीण यादव, श्री अमृतलाल यदु, श्री बसंत रामजीवन यदु, रायपुर राज महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुश्री गंगोत्री यदु, महासचिव श्रीमती केसरी यादव, कोषाध्यक्ष श्रीमती दुर्गेशनंदनी यदु, विजय यदु चंपारण पार अध्यक्ष, संतोष यदु खौना पार अध्यक्ष, रघुनंदन यदु कठिया पार अध्यक्ष, चुम्मन यदु कुम्हारी पार अध्यक्ष , ईशवरी यदु, जगदेव यदु व आयोजक के रूप में किरना पार के पदाधिकारीगण सर्व श्री भागीरथी यदु, आत्माराम यदु, जनक राम यदु, डेरहु राम यदु, आशाराम यदु, पीलु यदु, भागवत यदु, कमलेश यदु, मनोहर यदु, कांशीराम यदु, नन्दलाल यदु, पवन यदु, परदेशी यदु, बोधन यदु, मनेाज यदु, संतराम यदु, अश्वनी यदु, भुजबल यदु, आनंद राम यदु, युवा प्रकोष्ठ से धनेश्वर यदु, बंशीलाल यदु, कुलेश्वर यदु, बलराम यदु, दीलेन्द्र यदु, प्रकाश यदु, पितांबर यदु, श्रवण यदु कोमल यदु, बलराम यदु, लेखराम यदु, टीकाराम यदु, महिला प्रकोष्ठ से सती यदु, संतोशी यदु, कल्याणी यदु गंगोत्री यदु, सविता यदु, लाली यदु, कामनी यदु लक्ष्मी यदु, ममता यदु, यशोदा यदु, शशि यदु, रीना यदु व समस्त ग्राम वासी अधिक संख्या में उपस्थित हुए व कार्यक्रम को सफल बनायें।कार्यक्रम का संचालन मनीष यदु के द्वारा किया गया । अंत मे किरना पार के अध्यक्ष श्री मनीराम यदु के द्वारा कार्यक्रम के समापन की घोषणा करते हुए आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया व कार्यक्रम में विशेष भागीदारी निभाने वाले पूरी टीम का सम्मान किया गया।