बाइक चोर लांजी म.प्र.से गिरफ्तार, धान चोरी करने वाले 6 आरोपियो एवं 01 विधी से संघर्षरत बालक भी गिरफ्त में
60 कट्टा धान वजनी 22 क्वी. 76 किलो किमती 36416.00 रूपये को बरामद
बालोद। जिले के समस्त थाना / चौकी क्षेत्र में हुये बोरी के मामलों को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक बालोद गोवर्धन ठाकुर के द्वारा आरोपियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद प्रज्ञा मेश्राम, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुरूर जिला बालोद राजेश कुमार बागड़े के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी गुरूर रोहित मालेकर व प्रभारी पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर उप निरीक्षक शिशिर पाण्डेय के नेतृत्व में सायबर सेल बालोद व पु.स. के. पुरूर की टीम गठित कर अभियान के तहत् चोरी के प्रकरणों में सफलता हासिल की गई। जिसमें सायबर सेल बालोद से आर. विपिन गुप्ता, आकाश दुबे, मिथलेश यादव व पु.स.के. पुरूर से आर लिखन साहू, सुरेश पटेल, उमाशंकर , छोटू सोनकर, डोमेन्द्र रावटे, गुणेश यादव, लोकेश करियाम, जितेन्द्र कुमार सिन्हा का विशेष योगदान रहा ।
ये केस सुलझाए गए
प्रार्थी ने बताया 28 फरवरी .2022 को मोटर सायकल यामहा आर-15 कमांक सी.जी. 24 पी 5971 में बोरिदकला से गुरुर केक लेने जा रहा था। पुरूर चौक के पास एक व्यक्ति लिफ्ट मांगे, लिफ्ट लिये अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके यामहा आर-15 क्रमांक सी.जी. 24 पी 5971 नीला रंग किमती 50000/ को चोरी कर ले गया था। जिसकी सूचना पर पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर थाना गुरूर में अपराध क्रमाक 106/2022 धारा 379 मा०द०वि० का पंजीबद्ध किया गया। जिसे लांजी जिला बालाघाट मध्यप्रदेश से बरामद कर आरोपी वैभव रामटेक्कर पिता लीलाराम रामटेक्कर उम्र 23 साल ग्राम लीमाटोला थाना लांजी जिला बालाघाट म०प्र० हाल पता वार्ड नं. 02 बंजरंग चौक हमखोज भिलाई-3 जिला दुर्ग को को रिमांड पर भेजा गया है।
केबल वायर की चोरी
01.मार्च 2022 को ग्राम चिटौद के पास रोड़ किनारे लगे जियो रिलायंस कम्पनी द्वारा लगे टावर का 60 मीटर केवल वायर किमती 6300 रूपये को काई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। जिसकी सुचना पर पुलिस सहायता केन्द्र पुराना गुरूर में अपराध क्रमाक 115/2022 धारा 379 भा0द0वि0 का पंजीबद्ध किया गया ।जिसे बरामद कर आरोपी भूपेन्द्र यादव पिता राजकुमार यादव उम्र 23 साल साकिन रावनगुड़ा थाना अर्जुनी जिला धमतरी (छ.ग.) को रिमाण्ड पर भेजा गया है।
धान की चोरी,6 लोग गिरफ्तार
दिनांक 04-05 मार्च 2022 के दरम्यानी रात अपने आनंदपुर स्थित अंगद राईस इंडस्ट्री के परिसर में रखे 8000 का धान 64 किस्म का जिसमें से 60 कट्टा वजनी 24 क्वी किमती 38.500 रूपया को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर कि रिपोर्ट पर थाना गुरूर में अपराध क० 119/2022 धारा 457,380,34 मा०द०वि० पंजीबद्ध किया गया। जिसमें आरोपियों के कब्जे से धान 64 किस्म का 60 कट्टा धान वजनी 22 क्वी किमती 36416.00 रूपये को बरामद किया गया एवं आरोपी 1. लेमेश्वर नेताम पिता देवलाल नेताम उम्र 24 वर्ष, 2 लोचन कुमार ध्रुव पिता फुलसिंग राम ध्रुव उम्र 27 वर्ष 3. डोमेन्द्र मरकाम पिता केजु राम मरकाम उम्र 20 वर्ष 4. जयप्रकाश साहू पिता प्रेमराज साहू उम्र 20 वर्ष, 5. विजय ध्रुव पिता फुलसिंग राम ध्रुव उम्र 35 वर्ष, 6. देवेन्द्र सोरी पिता सतानंद सोरी उम्र 30 वर्ष साकिनान आनंदपुर थाना गुरूर जिला बालोद (छ.ग.) को रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।