पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा होने पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा का जताया आभार ,मुख्यमंत्री के नाम आभार पत्र भी सौंपा

बालोद– छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन गुरुर,(बालोद) ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए संजारी बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा से भेंटकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा में पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा किये जाने पर आभार व्यक्त करते हुए मिठाई खिलाकर पुष्पगुच्छ से स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मुख्यमंत्री के नाम आभार पत्र सौंपा। संघ ने चर्चा के दौरान प्रथम नियुक्ति तिथि से शिक्षक एल बी संवर्ग की सेवा की गणना कर पुरानी पेंशन निर्धारण हेतु निवेदन भी किया। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा,गुरुर जिला बालोद (छ. ग.) द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के लिए संजारी बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया था। जिस पर विधायक ने तत्काल मुख्यमंत्री को पुरानी पेंशन बहाली हेतु चर्चा कर मांग का समर्थन करने आश्वस्त किया मुख्यमंत्री द्वारा 9 मार्च को विधानसभा में पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा किए जाने पर कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई व पूरे प्रदेश के कर्मचारियों ने जश्न मनाया! इस घोषणा से राज्य के लगभग 3 लाख एनपीएस कार्मिकों को लाभ मिलेगा। विदित हो कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बैनर तले विभिन्न अभियान व मुहिम चला कर विगत 3 वर्षों से लगातार संघर्ष जारी था।अब पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा से कर्मचारी उत्साहित हैं। विधायक को आभार व्यक्त करने वालों में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू ,ब्लॉक अध्यक्ष सूरज गोपाल गंगबेर, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र देवांगन, जिला सचिव नरेंद्र साहू,ब्लॉक उपाध्यक्ष हरीश साहू,हेमंत हिरवानी,महेंद्र चौधरी,रिखीराम ध्रुव, जगत राम साहू,जिला महिला प्रतिनिधि नीता बघेल,सरिता देवान,चित्ररेखा नागवंशी, गेश्वरी लावत्रे,गिरधर साहू, रामसिंह ठाकुर,केशव साहू,गुलाब नेताम,ढुलूराम ठाकुर,दुर्गेश यादव, भूपेंद्र पांडेय,जालम सिंह नेताम आदि शामिल थे।

You cannot copy content of this page