हिमालयन वुड बैज रोवर स्काउट लीडर का कोर्स पूरा करने पर मिला पार्चमेंट,बीड्स, व प्रमाण पत्र
बालोद/ डौंडी। विकासखंड डौंडी अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डौंडी के व्याख्याता नेमसिंह साहू को हिमालयन वुड बैज रोवर स्काउट लीडर का कोर्स सफलतापूर्वक पूरा करने मिला, उन्हें यह उपलब्धि भारत स्काउट गाइड नई दिल्ली के राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र पचमढ़ी मध्य प्रदेश में सात दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करने व इसमें सफल होने पर मिला।
श्री साहू ने बताया की यह उपलब्धि भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवन लाल चंद्राकर संसदीय सचिव विधायक महासमुंद एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार एवं भारत स्काउट गाइड जिला संघ बालोद के अध्यक्ष सुभाष पुसतकर ,जिला मुख्य आयुक्त गिरीश चंद्राकर,जिला शिक्षा अधिकारी बालोद पदेन जिला आयुक्त प्रवास कुमार बघेल, जिला सचिव अरविंद सोनी और सहा. डी ओ सी श्रीमती प्रेमलता चंद्राकार के मार्गदर्शन में हासिल की है। उन्होंने बताया कि यह कोर्स यूनिट लीडर का सर्वोच्च कोर्स होता है, और इस कोर्स को करने के बाद इसका लाभ उनके क्रू के रोवर बच्चों को राज्यपाल व राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए तैयार करने व साथ ही साथ बालोद जिला संघ को मिलने की बात कही है। इस उपलब्धि को प्रदान करने विगत दिनों दिनांक 03.03.2022 को मैक कॉलेज रायपुर में एशिया पेसिफिक अवॉर्ड सेरिमनी का आयोजन किया गया जिसमें श्री राजकुमार कौशिक राष्ट्रीय निदेशक भारत स्काउट्स एंड गाइड्स नई दिल्ली, एवं श्री टी .के .एस.परिहार राज्य प्रशिक्षण आयुक्त छ.ग. के द्वारा व सेरेमनी मे उपस्थित समस्त अतिथि और पदाधिकारी गण की उपस्थिति में एचडब्ल्यूबी रोवर स्काउट लीडर के कोर्स में सफल होने पर प्रमाण पत्र, एच.डब्लयु.बी.स्कार्फ ,पार्चमेंट,और बीड्स प्राप्त हुआ, इस कोर्स में सफल होनें व सम्मान मिलने पर राज्य,जिला,व स्थानीय संघ के समस्त पदाधिकारियों व स्काउटर, गाइडर ने हार्दिक शुभकामनाएँ दी है l