विभिन्न मांगों पर निर्णय नही होने से राजधानी में 11 मार्च को प्रदर्शन की तैयारी कर रहे महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा

महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा ने लंबित 14% महंगाई भत्ता, 7 वें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता एवं पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौपा मांग पत्र..

बालोद। महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के जिला संचालक,दिलीप साहू,वेदप्रकाश साहू, दीपक साहू,जसराज शर्मा ,रमेश सोनबोइर,नूतन प्रकाश,रेखु साहू,ने बताया कि कर्मचारियों की दो सूत्रीय मांग लंबित 14% मंहगाई भत्ता का एरियर सहित भुगतान एवं गृह भाड़ा भत्ता को सातवें वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित कर प्रदान करने सहित पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आज मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर बालोद अमित श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा गया! विदित हो कि संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर आज बालोद सहित समस्त जिलों के कलेक्टर एवं तहसीलों के तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया है।
मांग पर निर्णय नही होने पर 11 मार्च को प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन राजधानी रायपुर में किया जावेगा।जिसमें समस्त संगठनों के कर्मचारी एक दिवसीय आंदोलन में सामुहिक अवकाश लेकर शामिल होंगे।

प्रांतीय सह संचालक जे एल रंगारी एवं रूपेंद्र सिन्हा ने बताया कि मांगे पूरी नहीं होने पर 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक 3 दिवसीय आंदोलन में मोर्चा के समस्त कर्मचारी एवं अधिकारी सामूहिक अवकाश लेकर जिला और ब्लॉक मुख्यालय में प्रदर्शन करेंगे।3 चरणों के उपरांत मांगों के पूर्ण नही होने की स्थिति में मांगों पर सकारात्मक निर्णय नही लेने पर समूर्ण छत्तीसगढ़ के कर्मचारी -अधिकारी अनिश्चितकालीन आंदोलन करने बाध्य होंगे।

सरकार ने विगत 3 वर्षों से कर्मचारियों के विभिन्न मांगों एवं समस्याओं को अनसुना करते हुए उपेक्षा किया है।जिससे अब कर्मचारी संगठन लामबंद होकर आंदोलन करने को बाध्य हो रहे है।

ज्ञापन सौंपने वालों मे जे एल रंगारी प्रदेश संगठन सचिव छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस,रूपेंद्र सिन्हा प्रान्त उपाध्यक्ष नवीन शिक्षक संघ,रेखु साहू जिलाध्यक्ष मैदानी स्वास्थ्य कर्मचारी संघ,दिलीप साहू जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, वेदप्रकाश साहू जिलाध्यक्ष नवीन शिक्षक संघ,दीपक साहू जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक कर्मचारी संघ, जस राज शर्मा जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ नूतन प्रकाश प्रधान जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश स्टेनो संघ,रमेश सोनबोइर कार्यकारी जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ,एवं लोकेश साहू,माधव साहू,नरेन्द्र पाटिल,पी आर गंगबेर,महेंद्र कुमार सोनबोइर,प्रवीण पांडेय,आर एस देशमुख,नीरज गौतम,यू आर निषाद,आर आर ठाकुर,आर के पिस्दा,विजय पटेल,परमानंद साहू,जगत राम साहू,वीरेंद्र देवांगन,संतोष विश्वकर्मा, रिखीराम ध्रुव,सोमनलाल नागवंशी, युवराज गंधर्व,शिवकुमार शांडिल्य,पवन कुम्भकार, धिराज कस्तूरे,लेखराम साहू आदि शामिल थे।

You cannot copy content of this page