25 साल में राजनीति में बुलंदी छू रही चन्द्रप्रभा, गैर राजनीतिक परिवार के बावजूद सफलता कदमों में, 1995 में सरपंच चुनाव जीतकर आई थी समाज सेवा में, आज क्या है उन्हें पहचान की जरूरत नहीं है?

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस आसमान की ऊँचाई की ओर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है

बालोद। आज की परिस्थिति में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। उसके बावजूद पूरे समाज में कई परिस्थितियां भी देखने को मिलती है। जहां पर महिलाओं के ऊपर अन्याय एवं अत्याचार आज भी हो रहे हैं और इन सबके बावजूद समाज में ऐसी बहुत सी महिलाएं हैं जो अपने अपने कार्यक्षेत्र में सफल दायित्वों का निर्वहन करने जा रहे हैं और सफल भी हैं। आवश्यकता इस बात की है कि ऐसी महिलाओं की मेहनत और सफलता को अन्य महिलाएं अपने जीवन में आत्मसात करें और प्रेरणा लेकर आगे बढ़े। जिससे समाज के बीच महिला और पुरुष के मध्य असमानता की खाई है, उसे भरा जा सके ताकि आगे यह ना कह सके कि सब कुछ पुरुष प्रधान समाज के ऊपर ही निर्भर है। आज महिला दिवस के संदर्भ में हम अवगत कराना चाह रहे हैं कि हमारे बीच अपनी पहचान बनाने के लिए जनसेवा के माध्यम से एक गांव की ग्राम पंचायत से लेकर जनपद पंचायत , जिला पंचायत एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर आसीन हैं। यूं तो कोई भी यह कह सकता है की चलो अच्छी बात है लेकिन 25 वर्षों तक अपने आप को सक्रियता के साथ समाज और क्षेत्र में जोड़ कर रखें रखना हर किसी के साथ संभव नहीं होता। हम बात करने जा रहे हैं श्रीमती चंद्रप्रभा सुधाकर की। जो 25 वर्षों से सामाजिक एवं राजनीतिक सफर कर चुकी। जिन्होंने 1995 में ग्राम राघव नवागांव के प्रथम महिला सरपंच के रूप में विजय हासिल की एवं लगातार तीन पंचवर्षीय सफल सरपंच भी रही। साथ में जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष भी रहे। तत्पश्चात गत कार्यकाल में डौंडीलोहारा जनपद पंचायत की अध्यक्ष रही। वर्तमान में वे जिला पंचायत सदस्य सभापति एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं। साथ में अन्य सामाजिक संगठनों से भी जुड़ी हुई हैं। विशुद्ध रूप से गैर राजनीतिक परिवार से होने के बाद सतत संघर्ष एवं प्रयास से आगे बढ़ रही हैं और आज पूरे बालोद जिले में एक महिला चेहरा के रूप में बड़ा नाम भी हासिल कर चुकी है। इसी कारण प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष ने इनके ऊपर विश्वास व्यक्त करते हुए इन्हें बालोद जिले का जिलाध्यक्ष बनाए हैं और इनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का कोई भी कार्यक्रम हो सफलतापूर्वक संपन्न हो रहे हैं। आज के इस राजनीतिक उठापटक के दौर में एक सामान्य परिवार के महिला को कोई भी चुनाव हो क्षेत्र की जनता ने हमेशा इन्हें आशीर्वाद प्रदान किए हैं और भविष्य में भी क्षेत्र की जनता इनके साथ जुड़ी हुई है।

You cannot copy content of this page