4 को डिजिटल सदस्यता अभियान को लेकर जिला कांग्रेस की बैठक

बालोद। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं डिजिटल मेंबरशिप के प्रभारी अमरजीत चावला की उपस्थिति तथा एआईसीसी डिजिटल मेम्बरशिप का पत्र क्रमांक 1334 दिनांक 1मार्च 2022 के तारतम्य में 4 मार्च को दोपहर 12 : 30 बजे कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस कमेटी की डिजिटल मेम्बरशिप अभियान को गति प्रदान करने बैठक रखी गई है। बैठक में प्रदेश महामंत्री एवं जिला संगठन प्रभारी शाहिद खान, तीनो विधानसभा के डिजिटल मेम्बरशिप प्रभारी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगें। स्थानीय प्रदेश व जिला कांग्रेस के पदाधिकारी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, युवा कांग्रेस, NSUI, महिला कांग्रेस, सेवादल, पिछड़ा वर्ग,अजा, अल्पसंख्यक विभाग, आदिवासी कांग्रेस,किसान कांग्रेस, प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, नगरीय निकाय में कांग्रेस के पार्षद,एल्डरमैन, जिला पंचायत, जनपद सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित रहेंगे। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर करेगी। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा ने दी।

You cannot copy content of this page