ब्रेकिंग- ड्राइवर की मिली तालाब में लाश, जाटादाह में जलमग्न ट्रक का मामला, पढ़िए पूरी खबर
बालोद/डौंडीलोहारा। डौंडी लोहारा ब्लॉक के जाटादाह में 2 दिन पूर्व माइंस की एक ट्रक जलमग्न हो गई थी। जिसमें ड्राइवर लापता था। 2 दिन बाद सुबह तालाब में ड्राइवर की लाश बाहर आई। ड्राइवर का नाम नत्थू लाल धनकर है। जो आवास पारा डौंडी का रहने वाला है। पुलिस और गोताखोर की टीम लगातार इसकी तलाश कर रही थी। अंततः 48 घंटे बाद तालाब में सुबह-सुबह ग्रामीणों ने लाश देखी। पहले तो सिर्फ सिर नजर आ रहा था। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस व गोताखोर की टीम पहुंची और लाश बाहर निकाला गया। ज्ञात हो कि तेज रफ्तार ट्रक सड़क से उतरकर सीधे तालाब में जा घुसी थी। जिसमें अब ड्राइवर की मौत की पुष्टि हो गई। वही ट्रक को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया था।
संबंधित खबर
ये बड़ी खबर भी पढ़ें
One thought on “ब्रेकिंग- ड्राइवर की मिली तालाब में लाश, जाटादाह में जलमग्न ट्रक का मामला, पढ़िए पूरी खबर”
-
Pingback: रेत तस्करों ने की चाकूबाजी, गुंडरदेही थाने के आरक्षक पर हमला, अस्पताल में भर्ती, इधर चढ़ा सियासी पा
Comments are closed.
Leave a Comment