पुलवामा अटैक के जवानों को सेव लाइफ फाउंडेशन ने दी श्रद्धांजलि, ओटेबन्द में आयोजन
बालोद। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को सेव लाइफ फाउंडेशन द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। विष्णु धाम ओटेबंद में सेव लाइफ फाउंडेशन के अध्यक्ष कमल किशोर साहू सदस्य भूपेंद्र साहू माधव साहू हरीश सेन अजय साहू लोकेश्वर साहू डॉ यशवंत साहू
डॉक्टर पिलेश्वर साहू डॉक्टर हीरा लाल साहू जामवंत गजपाल अखिलेश साहू पुरुषोत्तम चंद्राकर खेमन लाल चंद्राकर कुलेश्वर साहू मदन साहू योगेंद्र चंद्राकर राजू तिवारी एवं समस्त युवा गण उपस्थित होकर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद वीर जवानों को नम आंखों से कैंडल जलाकर भावात्मक श्रद्धांजलि अर्पित किए एवं 5 मिनट का मौन धारण किए ।