बालोद युवा कांग्रेस ने रोजगार व शिक्षा सुविधा के लिए दल्ली राजहरा BSP के प्रबंधन पर साधा निशाना ,रखी ये 6 मांगे,पूरी नही होने पर करेंगे चक्का जाम

दल्लीराजहरा। दल्ली राजहरा के शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष व बालोद युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकडे ने बी.एस.पी महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंप कर बताया कि किस प्रकार राजहरा नगर की शिक्षा को प्रबंधन द्वारा क्षति पहुंचाई गई है और स्थानीय शिक्षित युवा बेरोजगार घूम रहे हैं ।

युवा कांग्रेस की मांगें निम्न है –

● BSP की खदानों में कार्यरत ठेका श्रमिकों के के बच्चे जो कि दल्ली राजहरा के महाविद्यालय व अन्य प्राइवेट स्कूल में अध्ययनरत है । उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान की जाए।

●महाविद्यालय में हर संकाय के उत्कृष्ट छात्रों को आपके अधीनस्थ ठेका कार्य मे योग्यता अनुसार रोजगार देने के लिए कैंपस चयन की व्यवस्था की जाए ।

●महाविद्यालय में समस्त मूलभूत समस्याएं जैसे नवीन कमरे , स्मार्ट क्लास रूम , शिक्षकों की व्यवस्था , जर्जर रम में मरम्मत कार्य , खेल के मैदान की मरम्मत की जाए।

●खेल कूद के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को उनके आने जाने व उनके डाइट की व्यवस्था की जाए।

●BSP अस्पताल में 50 सीट नर्सिंग कॉलेज एवम मेडिकल कॉलेज खोली जाए । जिससे अस्पताल की स्तिथि में भी सुधार हो और यहाँ के स्थानीय युवाओं को शिक्षा का लाभ भी प्राप्त हो।

● दल्ली राजहरा के स्थानीय पॉलिटेक्निक , आई.टी.आई , पोस्ट ग्रेजुएट पास युवाओं को शिविर के माध्यम से रोजगार प्रदान किया जाए।

इसके साथ ही 5 दिवस की मोहलत दे कर प्रशांत बोकडे ने चेतावनी दी है कि महाविद्यालय का जीर्णोद्धार , बी.एस.पी ठेकाश्रमिक के बच्चों को स्कूलों, महाविद्यालय में छात्रवृत्ति व स्थानीय युवाओं को शिविर लगा कर रोजगार देने जैसी मांगों को यदि 5 दिवस में पूर्ण नहीं किया जाता तो युवा कांग्रेस चक्काजाम,रेल रोकने जैसे कठोर आंदोलन करने को बाध्य होगी।

Leave a Comment

One thought on “बालोद युवा कांग्रेस ने रोजगार व शिक्षा सुविधा के लिए दल्ली राजहरा BSP के प्रबंधन पर साधा निशाना ,रखी ये 6 मांगे,पूरी नही होने पर करेंगे चक्का जाम

Comments are closed.

You cannot copy content of this page