बुथ कमेटी गठन तथा सदस्यता अभियान को लेकर मुढौरी में बैठक
बालोद। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडीलोहारा के अंतर्गत वनांचल ग्राम मुढौरी में बुथ कमेटी का गठन तथा पार्टी के सदस्यता अभियान पर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की तथा प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को वार्ड स्तर तक पहुंचाने के लिए कार्ययोजना बनाई गई। जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथलेश निरोटी, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष खुमानसिह कुमेटी, ने कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं को तथा कांग्रेस की रीति एवं नीति से युवा वर्ग तथा महिलाओं को जोड़कर सदस्यता अभियान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की बात कार्यकर्ताओं से कही गई। जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जब से भूपेश बघेल की सरकार बनी है तब से किसानों के साथ न्याय हो रहा है। छत्तीसगढ़ मे संस्कृति, संस्कार, रीति रिवाज, मंडई, मेला, त्योहार एवं लोक कला को सुरक्षित करने का कार्य हो रहा है। महामंत्री केशव शर्मा ने सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना तथा गोधन न्याय योजना किसानों के लिए वरदान साबित हुई है। सरकार ने किसानों के साथ साथ महिलाओं, युवा वर्ग, मजदूरों के साथ भी न्याय किया है। कार्यकर्ताओं की बैठक में पुरुषोत्तम भूआर्य, देवकुमार भंडारी, रेवाराम भूआर्य, हरदेवराम कोराम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर डौंडीलोहारा एवं देवरीबंगला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा व्यापक सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान महिलाओं एवं युवाओं को पार्टी से जोड़ने का कार्य भी चल रहा है।