कैशरीन बेग को मिला ऑनरेबल चार्ज, राज्य में ऐसा 5 लोगों के ही पास
बालोद। कैशरीन बेग ,व्याख्याता
शासकीय हाई स्कूल भण्डेरा,
डौंडीलोहारा, बालोद को असिस्टेंट लीडर ट्रेनर कोर्स
सफलतापूर्वक पूरा करने के पश्चात ऑनरेबल चार्ज प्राप्त हुआ है। उनको यह उपलब्धि राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के प्रशिक्षण केंद्र पंचमढ़ी मध्यप्रदेश से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद मिली है। श्रीमति बेग ने बताया उन्होंने ये उपलब्धि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य मुख्य आयुक्त एवं संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चन्द्राकर के निर्देशानुसार, राज्य सचिव कैलाश सोनी ,संयुक्त राज्य सचिव सीमा साहू , गुरु माता करुणा मसीह , सरिता पांडे,अध्यक्ष सुभाष पुस्तकर, जिला मुख्य आयुक्त, गिरीश चंद्राकर जिला संघ बालोद के मार्गदर्शन में हासिल की है। वे बालोद के लिए पहले लीडर है। राज्य में 5 ही ऐसे रेंजर लीडर हैं। जिसमे पांचवा स्थान उनको प्राप्त हुआ है। वे जिले में प्रथम एएलटी रेंजर लीडर है। इसके द्वारा एडल्ट प्रशिक्षण शिविर बेसिक एडवांस कोर्स कराने का ऑनरेबल चार्ज मिलता हैं,एएलटी प्रशिक्षण में लीडर ,प्रशिक्षण के पूर्व की तैयारी कैसी होनी चाहिए,कोर्स के पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण कराना, स्काउटिंग के आधारभूत सिद्धांत,नियम प्रतिज्ञा को आत्मसात करना, लीडरशिप, अनुशासन, डे टु डे प्रोग्राम अरेंज करना,पायनियर, एस्टिमेशन व अन्य कोर्स कंडक्ट कराने की योग्यता आ जाती हैं। इस उपलब्धि पर भारत स्काउट गाइड राज्य एवं जिला के पदाधिकारियों द्वारा शुभकामनाएं दी गई।