मोबाईल लूट के दो आरोपी को किया कुरूद पुलिस ने गिरफ्तार,आरोपी के कब्जे से एक नग इनफिक्स कंपनी का टच स्क्रीन स्मार्ट फोन,लूट में प्रयुक्त मोटर सायकल पल्सर बरामद
पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल एवं अनु.अधिकारी पुलिस कुरुद के मार्गदशन पर एवं की गई त्वरित कार्यवाही
दादु सिन्हा,धमतरी। प्रार्थिया रेणु साहू पिता दौलत राम साहू साकिन सरोजनी चौक कुरुद के लिखित रिपोर्ट लिखाई गई की प्रार्थिया केनाल रोड केंद्रीय स्कूल के पास से जा रही थी तभी अचानक दो लड़के पल्सर मोटर सायकल से आये और पर्स छिनकर भाग गये जिसमें बिना सीम का इनफिक्स कंपनी का टच स्क्रीन स्मार्ट फोन रखी हुई थी की रिपोर्ट पर थाना कुरूद में अप.क्र.371/21 धारा 379 आईपीसी. कायम कर विवेचना में लिया गया जाँच के दौरान धारा 392,34 आईपीसी.जोड़ी गई।
पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के त्वरित कार्यवाही के निर्देशन पर थाना प्रभारी कुरुद श्री उमेन्द्र टंडन द्वारा पता साजी के लिए टीम रवाना किया गया।
जिस पर आरोपियों के पतासाजी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया जिन्होंने अपना नाम
01 करन सारथी पिता सोमनाथ सारथी उम्र 19 वर्ष साकिन मेढरका।
02 ईशांत उर्फ इंतु यादव पिता शत्रुघन यादव उम्र 20 वर्ष साकिन भरदा।
आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 271/2021 धारा 392,34 आईपीसी. पंजीबद्ध किया गया है। जिस पर आरोपियों द्वारा चोरी की गई मोबाईल बिना सीम का,लूट में प्रयुक्त मोटर सायकल पल्सर गवाहों के समक्ष जप्त किया कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में प्रआर.आरक्षक लुकेश नेताम ,प्रआर.अश्विनी बंजारे,आर.राकेश बंजारे का विशेष योगदान रहा है।