November 22, 2024

विधानसभा चुनाव की तर्ज पर हुआ बाल कैबिनेट के चुनाव, मतगणना व परिणाम आएगा सोमवार को

बालोद।शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ज सांकरा में शनिवार को बाल केबिनेट का चुनाव आयोजित किया गया। निर्वाचन प्रक्रिया विधान सभा,लोकसभा चुनाव की तरह आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों को मतदान अधिकारी क्रमांक 1,2,3,4, एवं पीठासीन अधिकारी बनाया गया।और पूरा चुनाव प्रक्रिया वे ही सम्पन्न कराए ।शिक्षकों के द्वारा उन्हें चुनाव प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया।बाल केबिनेट चुनाव के अंतर्गत प्रधानमंत्री,वित्तमंत्री,शिक्षामंत्री,सुरक्षामंत्री,स्वास्थ्य एवं खाद्यमंत्री,बागवानी मंत्री,खेल एवं सांस्कृतिक मंत्री पद हेतु चुनाव आयोजित किया गया। चुनाव के पश्चात गणना अधिकारी के समक्ष गणना किया गया। परिणाम की घोषणा रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा सोमवार 6 दिसम्बर को किया जाएगा।उपरोक्त चुनाव सम्पन्न कराने में शाला के शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। प्रधान पाठक टी एस सारथी,शिक्षक टी एल राणा, बी आर ठाकुर, एच आर देशमुख उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page