अरकार के खिलाड़ी अंकित का सब जूनियर राष्ट्रीय खोखो में हुआ चयन

बालोद/ गुरुर। गुरुर विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम अरकार के खिलाड़ी अंकित कुमार पिता विनोद वैष्णव का चयन राष्ट्रीय स्तरीय सब जूनियर खो खो चैंपियनशिप के लिए हुआ है। नेशनल खो खो चैम्पियनशिप 26 नवंबर से ऊना हिमांचल प्रदेश में आयोजित हो रहा है।

इस प्रतियोगिता हेतु छत्तीसगढ़ राज्य की बालक टीम में जगह बनाने में सफल रहा।गौरतलब है कि प्रयास स्पोर्ट्स क्लब में अभ्यास करते है ,जिसमे प्रतिवर्ष खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर में खिलाड़ी चयनित होते है। चयनित खिलाड़ी को केदारनाथ देवांगन(जि.प.स.)चांदनी भोज देवांगन (ज.प.स.)महेंद्र गीता बाई,(सरपंच)डी .डी.साहू (प्राचार्य) आशुतोष माथुर(अध्यक्ष जिला एमेच्योर खो खो एसो.बालोद)भोलेनाथ चतुर्विदही(सचिव जिला अमेच्योर खो खो एसो.बालोद)मुख्य प्रशिक्षक शैलेन्द्र सिन्हा, सह प्रशिक्षक हेमसिंग पटेल,योगेश्वर,वावेंद्र राहुल दुष्यंत, पुष्पेंद्र साहू,मोतीलाल साहू एवं समस्त क्लब के खिलाड़ियों और ग्रामवासियों ने बधाई दिया।

You cannot copy content of this page