बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का ऐसा अभियान- वार्ड में बेटियों की शादी पर 11,000 रुपये प्रोत्साहन राशि तो बेटी पैदा होने पर देते हैं 5100 रुपए
बालोद। बालोद के नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 08 के निर्दलीय पार्षद सुनील जैन ने फिर अपने किये वादे को निभाते हुए वार्ड के अशोक माधवानी की सुपुत्री खुशबू माधवानी के विवाह में अपने निजी व्यय से कन्या विवाह प्रोत्साहन राशि के तौर पर 11 हजार रुपये का चेक प्रदान कर खुशबू माधवानी को वैवाहिक जीवन की मंगल कामना देते हुए परिवार को बधाई दी। प्रोत्साहन राशि प्रदान करने के पश्चात पार्षद सुनील जैन ने बताया कि इस वर्ष हमारे वार्ड में जितनी भी बेटियों की शादी होगी उन सभी के घर जाकर मंगल कामनाओं के साथ चुनावी घोषणा को निभाते हुए कन्या विवाह प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी एवं वार्ड में बेटियों के जन्म पर 51 सौ रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से लोगो को जागरूक करना भी हमारा मकसद रहेगा। इस अवसर पर उनके साथ युवा समाज सेवी अरुण बाफना संजय शर्मा पूर्व एल्डरमेन विनोद जैन यश सांखला मुकेश वाधवानी लक्की चांडक रामेश्वर धीवर आदि मौजूद रहे।