A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

योग प्रशिक्षकों का सम्मेलन आयोजित होगा बालोद में, योग आयोग अध्यक्ष ने भी दी सहमति

बालोद। छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा योग आयोग के जिला / विकासखंड प्रभारियों के बैठक सम्मिलित होने सर्किट हाऊस बालोद पहुंचे। बैठक में अध्यक्ष ने स्वस्थ्य जीवन शैली के लिए योग को जन जन तक पहुंचाने तथा लोगो की दिनचर्या सम्मिलित करने हेतु योग व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए प्रेरित किया और आगामी योग संबन्धी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की। छत्तीसगढ़ योग आयोग के सहयोग से योग प्रशिक्षकों द्वारा बालोद जिला के हर गांव , हर घर को योग के प्रति जागरूक कर , योग के लिए प्रेरित करना, इस विषय पर यह बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें चर्चा करते हुए अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द से जल्द राजधानी रायपुर में वृहद रूप में राज्य सरकार की ओर से योग ओलंपियाड का आयोजन किया जाना है। जिसके लिए छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से प्रतियोगियों के शामिल होने की जानकारी दी व बालोद जिले से भी अधिक से अधिक प्रतिभागियों की भागीदारी के लिए सदस्यों को प्रेरित किया। बैठक में जिला योग आयोग प्रभारी वैभव चन्द्राकर , लोहारा प्रभारी भूपेंद्र धनकर व अन्य ब्लॉक के प्रभारी के साथ साथ , आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से रविप्रकाश पांडेय , पतंजलि योग समिति की ओर पुरूषोत्तम राजपूत , गायत्री मिशन व योग आयोग के सदस्य पीलू राम साहू , राधेश्याम सिन्हा , निशुल्क योग प्रशिक्षक गण दुलार सिंह देशमुख , केवल सिंह , पूरन सिंह साहू, तीरथ कुमार अटल व समाज कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। पतंजलि योग समिति की ओर पुरुषोत्तम राजपूत ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जिले भर में निशुल्क योग के लिए सेवा देने वाले प्रशिक्षकों व योग आयोग से पूर्व प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों , सभी योग संस्था के योग प्रशिक्षकों का छत्तीसगढ़ योग आयोग की ओर सम्मेलन आयोजित कर सभी योग प्रशिक्षकों का उत्साह वर्धन कर विशेष कार्ययोजना तैयार करने की आवश्यकता बताई। जिस पर अध्यक्ष ने सहमति जताते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में योग आयोग की ओर इस प्रकार से योग प्रशिक्षकों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसकी शुरुआत बालोद जिले से किया जाना प्रस्तावित हुआ। इस बैठक में जिले का गणमान्य नागरिक चन्द्र प्रभा सुधाकर , धीरज उपाध्याय , यज्ञ देव पटेल , चंद्रेश हिरवानी , रतिराम कोसमा , नम्मू साहू ने आगामी दिनों में जिले में आयोजित होने योग सम्मेलन की तैयारी में पूर्ण सहभागिता का संकल्प लिया।

You cannot copy content of this page