Thu. Sep 19th, 2024

शिक्षक कुरैशी ने राष्ट्रीय शिक्षा समागम में बताया राइड एंड टिच नवाचार को, पढ़िए कैसे होता है शिक्षा को लेकर ये अनूठा प्रयास?

मोहला। मोहला के शिक्षक सईद कुरैशी एवं उनके शिक्षक साथियों द्वारा लंबे समय से किए जा रहे राइड एंड टीच नवाचार को जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शिक्षा समागम में प्रेजेंट किया गया। शिक्षक कुरैशी ने अपने प्रेजेंटेशन में बताया कि राइड एंड टीच नवाचार के तहत वे पर्यावरण बचाने का संदेश देते हुए अपने साथियों के साथ साइकल राइडिंग करके वनांचल मोहला के दूरस्थ शिक्षक विहीन स्कूलों में जाकर निशुल्क टीचिंग कराते हैं । इसलिए इस नवाचार का नाम राइड एंड टीच रखा गया है। इस से स्वास्थ्य भी ठीक रहता है।
ज्ञात हो कि 14 एवं 15 नवंबर को राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा समागम का उद्घाटन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय स्तर तथा प्रदेश के अन्य जिलों से शिक्षकों द्वारा अपने नवाचार का प्रस्तुतीकरण दिया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी, संजय जैन, एपीसी सतीश ब्यौहरे, बीईओ राजेंद्र देवांगन, बीआरसी खोम लाल वर्मा, प्राचार्य वी पी प्रजापति तथा अन्य शिक्षकों द्वारा कुरैशी जी को बधाई प्रेषित किए हैं।

Related Post

You cannot copy content of this page